Lakhan Panwar

SWIFT ने beleno, grand vitara समेत breeza की उड़ाई नींद! जुलाई में 17 हजार की बंपर बिक्री

Best selling car maruti fronx, breeza, Maruti Baleno, Maruti best selling car, Maruti Eeco Top Selling Car, MARUTI ERTIGA, Maruti Grand Vitara, Maruti Suzuki cars, Maruti swift, Maruti wegonr, Top selling car

भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में टॉप पर आती है। मारुति सुजुकी इस साल इस कंपनी के सबसे ज्यादा ताबड़तोड़ बिक्री करने वाली कार मारुति स्विफ्ट रही है। जिसने Baleno, Brezza, Fronx, Maruti wegonr समेत Grand Vitara को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया आइए जानते हैं गाड़ी के बारे में और डिटेल में।

Maruti sales 2023:

मारुति ने जुलाई 2023 में मारुति Swift की कुल 17896 यूनिट्स की बिक्री कर पहला स्थान हासिल किया वहीं पर

मारुति बलेनो 16725

मारुति ब्रेजा 16543

मारुति अर्टिगा 14352

मारुति स्विफ्ट डिजायर 13395

मारुति सुजुकी फ्रांस 13220 और

मारुति वेगनर 12970

मारुति ईको 12037 और

लास्ट में मारुति की टोयोटा हाइलाइटर को टक्कर देने वाली

Grand vitara किसने कुल 9079 यूनिट्स की बिक्री की कमाल की बात है कि मारुति ग्रैंड विटारा को छोड़कर बाकी सभी कारों ने 10,000 से ज्यादा सेल्स सिर्फ जुलाई महीने मैं की है। वहीं पर स्विफ्ट का आंकड़ा लगभग 18000 को टच कर गया। लेकिन अगले साल मारुति नई स्विफ्ट लाने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं इसकी फीचर्स और डिजाइन के साथ इसकी कीमत।

Maruti Swift: फीचर्स

साल 2024 के शुरुआती महीने में मारुति ने स्विफ्ट लॉन्च करने के साथ-साथ उसमें कुछ स्मार्ट फीचर्स जैसे दमदार इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ये न्यू स्विफ्ट देखने को मिलेगी स्पोर्टी लुक और क्लासिक इंटीरियर के साथ इसमें आपको ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ चार स्पीकर साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, डिजिटल डिस्प्ले के साथ वेंटिलेटेड सीट्स के साथ मारुति Swift को पेश कर सकती है।

Swift 2024: पावर

मारुति की स्पोर्टी डिजाइन में पेश इस न्यू Swift में आपको 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का ऑप्शन मिलने वाला है बता दे कि इस टेक्नोलॉजी के लिए मारुति ने टोयोटा ऑटोमोबाइल्स के साथ अपने डिजाइन को सांझा किया है। उसी के साथ इस इंजन में आपको 89bhp के साथ 113nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है।

Leave a Comment