Maruti swift s cng

TheAuto

MARUTI SWIFT S CNG ने लया 6 लाख से कम में मॉडल, माईलेज हुआ अब 31 KM का. जानिए ONROAD दाम और BEST FEATURES

Maruti Swift S CNG हुआ लॉंच.

मारुति ने अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का Maruti Swift S CNG मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे स्विफ्ट S-CNG नाम दिया है। इसे Vxi और Zxi के दो वैरिएंट में पेश किया गया है। स्विफ्ट S-CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपए है।

 

Maruti Swift S CNG का माईलेज जानिए.

अब स्विफ्ट भी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। मारुति इस साल वैगनआर, सेलेरियो और डिजायर का CNG मॉडल भी लॉन्च कर चुकी है। CNG सेगमेंट में मारुति सबसे बड़ी कंपनी है। उसके पास इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा मॉडल भी हैं।

 

Maruti Swift S CNG on road price

 

स्विफ्ट S-CNG का माइलेज
मारुति स्विफ्ट S-CNG में 1.2L K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया है, जो 77.49PS की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसका माइलेज 30.90 Km/kg है।

 

स्विफ्ट S-CNG के फीचर्स
इस कार के डिजाइन में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। साथ ही, इसके फीचर्स में भी कई बदलाव नहीं किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। ये अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी और ज्यादा स्पेस वाली कार है। कंपनी अब तक इसकी 26 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है।

 

मात्र 2.89 लाख में आएगी नयी New ALTO K10 2022, Best माईलेज देगी 25 किलोमीटर प्रति लीटर का

अब गाड़ी में लगेगा Toll Plate, फिर से बदला जाएगा नम्बर प्लेट सिस्टम, हटेगा टोल प्लाज़ा बूथ, Best होगा नया 2 तरीक़ा

 

स्विफ्ट S-CNG का डायमेंशन और वैरिएंट
मारुति स्विफ्ट S-CNG को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके Vxi वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपए और Zxi वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.45 लाख रुपए है। जहां तक इसके डायमेंशन की बात है इसकी लंबाई 3845mm, ऊंचाई 1530mm, चौड़ाई 1735mm और व्हीलबेस 2450mm है।

 

Official Website: https://www.marutisuzuki.com/swift

 

Leave a Comment