Lakhan Panwar

Maruti की इन 3 कारों के आगे सेलिंग में पस्त हुई Tata और Hyundai, देखिये Top 3 Selling Cars

Maruti Top Selling Cars: वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में ग्राहक माध्यम बजट सेगमेंट की कारों के प्रति आकर्षित हो रहे हैं जहां माध्यम बजट सेगमेंट में सबसे ज्यादा चर्चित कंपनी Maruti ने वर्ष 2023 के फरवरी महीने में जबरदस्त सेलिंग हासिल करते हुए Top 3 selling Cars की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है। मारुति की इस टॉप सेलिंग कार लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Baleno, दूसरे नंबर पर Swift और तीसरे नंबर पर maruti Alto है।

Maruti Baleno को मिली सबसे ज्यादा सेलिंग

Maruti की टॉप कार सेलिंग लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो है जिसने वर्ष 2023 के फरवरी महीने में 18592 यूनिट की बिक्री हासिल की है। मारुति की बलेनो कार पिछले कई समय से टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में टॉप 3 कारों में शामिल रही हैं जहां यह कार्यक्रम बजट सेगमेंट के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। फरवरी 2022 में मारुति बलेनो को कुल 12570 यूनिट की बिक्री हासिल हुई थी।

Maruti Swift टॉप सेलिंग कार

Maruti की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट शामिल है जिसने वर्ष 2023 में जमकर सेलिंग हासिल की है। वर्ष 2023 के फरवरी महीने में कार को कुल 18412 यूनिट की बिक्री मिली जो वर्ष 2022 के 19202 यूनिट की बिक्री में भारी गिरावट के साथ हुई है। मारुति की यह कार भी कम बजट सेगमेंट के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं।

Maruti Alto सेलिंग के मामले में भी बिखेर रही जलवा

Maruti Alto को मारुति कंपनी ने काफी समय पहले भारतीय बाजारों में लांच किया था जो काफी कम बजट सेगमेंट के साथ अब ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी हैं हालांकि पहले यह कार टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल थी लेकिन अब यह फिसल कर तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी हैं। Maruti Alto को वर्ष 2023 के फरवरी महीने में 18114 यूनिट की बिक्री हासिल की है।

Leave a Comment