Lakhan Panwar

MARUTI FRONX ने तोड़े सारे RECORD! खरीदने को ग्राहक हुए पागल

Auto News Hindi, Best selling car maruti fronx, Maruti fronx, Maruti fronx features, Maruti Fronx Launched, Maruti Fronx Mileage, Maruti Suzuki Car, Most popular car

Maruti Suzuki fronx के लॉन्च होने के बाद मार्केट में इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। लॉन्च होते ही इस कार की धड़ाधड़ बिक्री होने लगी और MARUTI SUZUKI FRONX टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों में मैं शामिल हो गई। साल 2023 में कंपनी ने कुल 13220 यूनिट की सेल की ओर इस आंकड़े के साथ Hyundai venue, Mahindra Scorpio और Kia seltos जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। इस गाड़ी में आपको और भी लेटेस्ट फीचर्स और धांसू डिजाइंस दी गई है उसके बारे में हम इस खबर में बताने वाले हैं।

MARUTI FRONX: फीचर्स 

मारुति की इस माइक्रो SUV में आपको 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम,वायरलेस चार्जर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID और ड्यूल टोन एक्सटीरियर कलर के साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम, रीयर व्यू कैमरा देखने को मिलता है सुरक्षा के लिहाज से इसमें आपको ड्यूल एयर बैग, साइड एंड कर्टन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड एसिस्ट, , 3पॉइंट ELR सीट बेल्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फिचर्स देखने को मिलते हैं।

MARUTI FRONX: POWER 

मारुति की FRONX मैं आपको 1 लीटर का टर्बो बूस्टर जेट इंजन मिलता है जिसमें आपको 0 से 60km/h की स्पीड कवर करने में सिर्फ 5.3 सेकंड लगने वाले हैं। इसमें आपको एक्स्ट्रा 1.2 लीटर k-सीरीज जेट इंजन भी मिलता है जिसको कंपनी ने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है इसमें आपको 22.89 KM/LT की माइलेज देखने को मिलेगी। इस इंजन में आपको 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिलेगा।

MARUTI FRONX: कीमत 

मारुति कि इस माइक्रो एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है। ISOFIX जैसे चाइल्ड सेट अटैचमेंट सेफ्टी फीचर्स के साथ इसमें आपको एंटी थेफ्ट फिचर्स भी मिलने वाले हैं।

Leave a Comment