Toyota, Tata के बाद अब बढ़ी Maruti Suzuki की कारों को कीमत, लगभग 1.1% की होगी बढ़ोतरी

मारुति की कारों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए कितनी हुई

भारतीय बाजार मे सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ सबसे ज्यादा लोकप्रिय कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। हालाँकि कंपनी ने कीमतों में हुयी बढ़ोत्तरी की घोषणा 2 दिसंबर 2022 को ही कर दी गई थी। इसके पीछे का कारण बढ़ती हुयी महँगाई को माना जा रहा है।

कंपनी ने इससे पहले अपने एक बयान में कहा था, ‘कंपनी लागत कम करने और आंशिक रूप से वृद्धि को ऑफसेट करने के लिए अधिकतम प्रयास करती है, लेकिन महँगाई के अनुसार कीमत में कुछ वृद्धि अनिवार्य थी।’ बीते कई सालों से मारुति के अलावा अन्य ऑटो निर्माता भी कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं।बढ़ोतर

मारुति कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण

Maruti Suzuki India के चेयरमैन R C भार्गव का कहना है कि, ” कीमतों में बढ़ोतरी सेल्स को कुछ हदतक गिराएगी। लेकिन अब यह कीमतें और कितना बढ़ेगी इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती है। इनपुट कॉस्ट और फॉरेन एक्सचेंज कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है।”

साथ ही उनका यह भी मानना है कि “घरेलु कार बाजार में बीते कुछ महीनों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। साथ ही 2023 मे सेमीकंडक्टर शॉर्टेज से भी राहत देखने को मिलेगी। इन सभी परिस्थितियों को देखा जाए तो, 2023 से उम्मीद है कि कार मार्केट के लिए बेहतर होने वाला है।

इन कारों की कीमत में हुई बढ़ोतरी

Maruti Suzuki की अलग अलग कारों के माॅडल के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। इनमे Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, और WagonR की कीमतों में बढ़ोतरी निश्चित है। घोषणा की गई है कि कीमतों में लगभग 1.1% की बढ़ोतरी होगी।

Leave a Comment