TheAuto

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मारुति सुजुकी पेश करेगा 500 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, Xuv 400 को देगी टक्कर

Maruti SUV YY8: भारत में सबसे ज्यादा बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में पीछे रह गई है। हालाँकि 2023 मे इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करके टॉप कंपनियों मे शामिल हो सकती है। इलेक्ट्रिक वीइकल के सेग्मेंट मे भारत की Tata Motors सबसे आगे चल रही है। लॉन्च से पहले यह इलेक्ट्रिक SUV, ऑटो एक्सपो 2023 मे पेश किया जाएगा।

बता दें कि आने वाली इस ऑल इलेक्ट्रिक SUV का कोड नाम YY8 है। Toyota के साथ कॉलेब्रेशन से इस कार की मैन्यूफेक्चरिंग सुजुकी के गुजरात प्रोडक्शन प्लांट मे की जाएगी। मैन्यूफेक्चरिंग का 50 फीसदी भारतीय बाजारों में और 50 फीसदी विश्वस्तरीय बाजार में निर्यात किया जाएगा।

500 km का देगा संभावित रेंज

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल होने की वजह से इसे विभिन्न वेरिएंट्स मे लॉन्च किया जाएगा। पहले वेरिएंट मे 48kWh का बैट्री पैक मिलेगा, जो कि सिंगल चार्ज मे 400 किलोमीटर की रेंज देगा। इस वेरिएंट मे आने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 138hp की अधिकतम पावर आउटपुट देगी। SUV के दूसरे वेरिएंट मे 59kWh का बैट्री पैक मिलेगा, जो कि सिंगल चार्ज मे 500 किलोमीटर की रेंज देगा। इस वेरिएंट मे आने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 170hp की पावर आउटपुट देगी।

पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल

रिपोर्ट्स से सामने आया है कि मारुति सुजुकी की इस आने वाली SUV कार मे चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD द्वारा मैन्यूफेक्चर ब्लेड सेल तकनीकी वाली बैट्री का प्रयोग किया जाएगा। BYD का यह बैट्री पैक कई सारे टेस्ट द्वारा नॉर्मल बैट्री पैक की तुलना में बेहतर है। जो कि गाड़ी के साथ सवारियों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

यह होगी इस कार की कीमत

Maruti Suzuki की आने वाली इलेक्ट्रिक SUV YY8 की एक्स शोरूम कीमत 13 लाख से 15 लाख रुपये के बीच शुरू हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक SUV का Tata की पहले से मौजूद Nexon EV और Mahindra की आने वाली इलेक्ट्रिक SUV से मुक़ाबला होगा।

Leave a Comment