TheAuto

सालों बाद भी मारूति की इस कार की मार्केट बादशाहत कायम, 3.78 लाख के कीमत मे 31KM का माइलेज

भारत के कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत वाली कारों के लिए जानी जाती हैं जहां कंपनी ने पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करते हुए नए सेगमेंट कि कारों को पेश किया है। Maruti Suzuki ने अपने पुराने डिजाइन में बदलाव करते हुए S presso को फ्रंट डिजाइन में बदलाव करते हुए पेश किया था जिसे हाल-फिलहाल में बाजारों में खूब पसंद किया जा रहा है। Maruti S Presso के भारतीय बाजारों में हिट होने की मुख्य वजह इसका बजट रेंज है जहां यह कम बजट रेंज के साथ लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं।

Maruti S Presso की कीमत

Maruti की S Presso को भारत मे कुल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें STD, LXI, VXI और VXI+। मे लॉन्च किया गया है जहां इस कार की कीमत के बात करें तो इसकी कीमत 3.78 लाख से शुरू होती है जहा ग्राहक ऑन रोड़ कीमतों मे हल्के बदलाव के आधार पर खरीद सकते हैं। इस बजट सेगमेंट में मारुति एस्प्रेसो स्टाइलिश और आकर्षक डिजाइन के साथ आती हैं।

डिजिटल और सेफ्टी फीचर से लैस

Maruti S Presso मैं कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो इसे एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में बेहतर विकल्प बनाती हैं । S-Presso मे Apple CarPlay और Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, एयर कंडीशनिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। इसके अलावा Maruti S Presso ड्राइवर-साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फिचर्स से भी लैस है।

दमदार पावरट्रेन से 31 किलोमीटर का माइलेज

Maruti S Presso मे 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और एक सीएनजी इंजन लगाया गया है। जहां पेट्रोल इंजन 68 hp की पॉवर और 90 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि सीएनजी वेरिएंट 58 hp की पॉवर और 78 nm का टार्क देता है। दोनों इंजन विकल्प 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। पेट्रोल वेरिएंट 21.4 kmpl का माइलेज देता है, जबकि CNG वेरिएंट 31.2 किमी/किग्रा का माइलेज प्रदान करता है।