TheAuto

मारुति की इस बड़ी कार मे आ गई खराबी. कंपनी ने ग्राहकों से मंगाई 111,77 कारे, मुफ्त मे ऐसे होगी ठीक

Maruti Recalling Grand Vitara Cars: मारुति कंपनी ने वर्ष 2023 में दूसरी बार अपनी कारों को रिकॉल किया है जिसमें एक बार फिर कंपनी की Grand Vitara मे खराबी की समस्या सामने आई है। मारुति कंपनी द्वारा जानकारी साझा की गई की Grand Vitara के लगभग 11177 कारों में सुरक्षा को लेकर एक भारी खराबी आ गई है जिसके बाद कंपनी ने सभी कारों को रिकॉल करते हुए मुफ्त में ठीक करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले भी रिपोर्ट के अनुसार मारुति कंपनी ने अपनी कई कारों को रिकॉल किया था जिसके बाद दोबारा सिक्योरिटी के कारण ग्रैंड विटारा के 11177 मालिकों को रिकॉल भेजा गया है।

मारुति की रिकॉल ग्रैंड विटारा में है यह खराबी

मारुति कंपनी द्वारा ग्रैंड विटारा के उन्हें मॉडल को रिकॉल किया गया है जिनके स्टेरिंग में किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न हुई हो। कंपनी ने इसके लिए विभिन्न एजेंडा तैयार करते हुए ऐसे ग्राहकों की एक लिस्ट तैयार की हैं जिनके पास मारुति की खराबी वाली ग्रैंड विटारा डिलीवर हुई है ऐसे में कंपनी सभी ग्राहकों की लिस्ट तैयार करते हुए उन्हें एकाएक कारों को ठीक करवाने की सलाह दे रही है।

नजदीकी सेंटर या मारुति करेगी कारों को ठीक

मारुति की रिकॉल की गई इन ग्रैंड विटारा कारों को कंपनी ने नजदीकी मारुति सेंटर मैं जाने के लिए निर्देश दिए हैं जहां ग्रैंड विटारा के खराब मॉडल से प्रभावित व्यक्ति अपनी कार ले जाकर मुफ्त में ठीक करवा सकता है। कंपनी मार्केट में अपने बड़े नाम को खराब ना करने के लिए लगातार ऐसे कदम उठा रही है जहां हाल-फिलहाल में कंपनी ने 17000 से भी अधिक कारों को रिकॉल किया था जिनमें एयरबैग की समस्या थी। सिक्योरिटी परपस से स्टेरिंग की समझदारी कारों में काफी महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment