Lakhan Panwar

Mahindra Thar की बादशाहत को Maruti की इस कार ने चन्द दिनों मे किया खत्म, डिजाइन मे है काफी बेहतर

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: Maruti कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में नए सेगमेंट के साथ अपनी सबसे चर्चित कार Maruti Jimny को लांच किया था जिसके बाद से अविष्कार की भारतीय बाजारों में जमकर बुकिंग हो रही है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार Maruti Jimny ने 2 महीने से भी कम समय में रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हासिल की है जिसके चलते कंपनी अपनी इस कार का वेटिंग पीरियड भी बढ़ा सकती हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे मार्केट में बेहतर डिजाइन सेगमेंट की सबसे फेमस कार Mahindra Thar से कुछ मामलों में बेहतर माना जा रहा है जिनके बारे में हम इस खबर में जानकारी देंगे।

1. Maruti jimny मे ज्यादा सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स

सेफ्टी के मामले में कंपनी ने अपनी Maruti Jimny को बेहतरीन बनाया है जिसमें यह Thar को तगड़ी टक्कर देती है। क्योंकि Maruti Jimny मे 6 एयरबैग्स मिलेगे। वही Mahindra Thar मे केवल दो एयरबैग्स ही मिलते है। लेकिन फिर भी Thar को ग्लोबल NCAP द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में 5 मे से 5 स्टार मिले हुए हैं, Jimni का क्रैश टेस्ट अभी तक नहीं हुआ।

2. Maruti Jimny मे मिलेगा 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम

Mahindra Thar मे 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, तो वही आने वाली Maruti Jimni मे 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि Thar के मुकाबले 2 इंच बड़ा है। हालाँकि दोनों मे ही Apple CarPlay और Android Auto का सपोर्ट मिलता है।

3. पांच दरवाजों के साथ महिंद्रा थार को देगी टक्कर

Mahindra Thar चार दरवाजे वाली कार है जो अपने आकर्षक डिजाइन और कलर कंबीनेशन के लिए जानी जाती है। लेकिन अब मारुति कंपनी अपनी कार में नए सेगमेंट का इस्तेमाल करते हुए इसमें पांच दरवाजों का इस्तेमाल करेगी जिनमें दो फ्रंट डोर, दो सेकंड रो और एक बूट स्पेस डोर मिलता है। वही Mahindra Thar मे दो फ्रंट डोर और एक बूट स्पेस डोर मिलता है। Thar मे सेकंड रो मे बैठने के लिए फ्रंट डोर से अंदर जाना पड़ता है, जिसके लिए ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है।

Leave a Comment