TheAuto

Maruti की यह कार तोड़ देगी महिंद्रा थार के सारे रिकॉर्ड, हर दिन मिल रही 1000 बुकिंग, देखिए ऐसा क्या है खास

भारत की मशहूर कार निर्माता कंपनियों में शामिल मारुति ने वर्ष 2023 में हुए ऑटोएक्सपो में कई नए सेगमेंट वाली कारों को पेश किया है जहां कंपनी ने अपने इन्हीं गेम चेंजर कारों पर बेहतर रिस्पांस हासिल किया है। मारुति ने 11 जनवरी को ऑटो एक्सपो में इन्हीं बेस्ट सेगमेंट में से एक Maruti Jimny को लांच किया था जिसने अभी तक लगभग 11000 से भी अधिक यूनिट से की बुकिंग हासिल कर ली है । यानी यह घर प्रतिदिन 1000 से भी अधिक बुकिंग हासिल कर रही है जो अपने आप में मारुति कंपनी के लिए एक रिकॉर्ड है।

महिंद्रा थार को नए सेगमेंट में देती है टक्कर

Maruti Jimny को भारतीय बाजारों में महिंद्रा की सबसे पॉपुलर कार से कंपेयर किया जा रहा है जो इसी डिजाइन सेगमेंट में भारत में पहले से ही बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हालांकि मारुति जिम्नी महिंद्रा थार से एडवांस है क्योंकि इसमें 5 door है, इसी कंपटीशन को देखते हुए महिंद्रा कंपनी भी अपनी कार का 5 डोर वेरिएंट 2023 के मध्य में पेश करने वाली है। ऐसे में निश्चित ही मारुति जिम्नी कार महिंद्रा थार को विभिन्न सेगमेंट में टक्कर दे सकती हैं।

डिजाइन के मामले मैं मारुति का आकर्षण

मारुति कंपनी ने भारतीय बाजारों में इस डिजाइन सेगमेंट में अपनी पहली कार पेश की है जिसकी वजह से भी इस कार्य को मुख्य आकर्षण मिल रहा है। इसकी डिजाइन की बात करें तो यह सीधे तौर पर महिंद्रा की थार को टक्कर देती है जिसकी लंबाई 3,985mm और 2,590 mm का व्हीलबेस मिलता है। इसकी चौड़ाई की बात करें तो यह 1,645mm है और इसकी ऊंचाई 1720 mm हैं । साथ ही कंपनी ने यूनिक कलर वैरीअंट के साथ इसे 5 डोर वैरीअंट में पेश किया है।

पावरफुल इंजन के साथ उपलब्ध मारुति जिम्नी

Maruti Jimny मे इंजन की बात करें तो यह मारुति की अन्य कारों की तुलना में ऑफरोडिंग के लिए बेहतर होने वाला है जिसके लिए इसमें 1.5 लीटर का K Series इंजन दिया गया है। यह पावरफुल इंजन 2 गियर बॉक्स विकल्प के साथ मिलेगा जिसमें पहला फोर गियर बॉक्स ऑटोमेटिक और दूसरा 5 गियरबॉक्स मैनुअल शामिल है।

Leave a Comment