Lakhan Panwar

Maruti Suzuki ने अपनी सबसे चर्चित कार को नए अवतार मे किया लॉंच, कम समय मे हुई हिट

जनवरी 2023 मे ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो शो मे Maruti Suzuki ने Jimni को पेश किया था। हालांकि इसे अब तक लॉन्च नहीं किया गया, लेकिन प्री बुकिंग चालू है और अब तक आने वाली इस SUV की 22,000 से अधिक यूनिट्स की बुकिंग भी दर्ज की गई है। हाल ही में Maruti Suzuki ने ऑस्ट्रेलियाई बाजार में Jimni हेरिटेज एडिशन को लॉन्च किया है।

क्या विशेष ही इसकी डिजाइन मे?

Jimni के इस एडिशन मे फेंडर पर जिम्नी हेरिटेज डेकल के साथ रेट्रो ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। इस एडिशन को सिर्फ 4 रंगों मे पेश किया गया है, जिसमें व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रीन, मीडियम ग्रे और ब्लूश ब्लैक पर्ल शामिल हैं। व्हाइट कलर ऑप्शन मे रेड मड फ्लैप भी देखने को मिलता है।

स्पेशल एडिशन मे शामिल हैं यह फीचर्स –

फीचर्स के मामले में हेरिटेज एडिशन मे कुछ विशेष फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं। हालांकि इसमें भी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Maruti Suzuki Jimny Heritage Edition पावरट्रेन –

Maruti Suzuki की इस SUV कार मे 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 105hp की पावर के साथ 134Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल के अलावा 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी वैकल्पिक है। साथ ही इसमें ऑल ग्रिप प्रो फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है।

Leave a Comment