Maruti की इस कार ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 10 दिन मे मिल गई 11,000 बुकिंग, देखे क्या है खास

भारतीय ऑटो मार्केट की सबसे चर्चित कंपनी मारुति ने हाल ही में नए सेगमेंट में प्रवेश करते हुए Maruti Jimny को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। मारुति कंपनी की इस कार को लांच होने से पहले ही काफी प्रसिद्धि मिल चुकी थी जिसका फायदा अब कार को बुकिंग में मिला है। मारुति सुजुकी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार मारुति जिम्नी ने मात्र 10 दिनों में 11000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। यह आंकड़ा निश्चित रूप से मारुति की किसी भी कार के लिए रिकॉर्ड है। Maruti Jimny को कंपनी ने कहीं एडवांस फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी से निर्मित किया है जिसके डिजाइन की सीधी तुलना महिंद्रा थार से की जा रही है।

डिजाइन के मामले मैं मारुति का आकर्षण

मारुति कंपनी ने भारतीय बाजारों में इस डिजाइन सेगमेंट में अपनी पहली कार पेश की है जिसकी वजह से भी इस कार्य को मुख्य आकर्षण मिल रहा है। इसकी डिजाइन की बात करें तो यह सीधे तौर पर महिंद्रा की थार को टक्कर देती है जिसकी लंबाई 3,985mm और 2,590 mm का व्हीलबेस मिलता है। इसकी चौड़ाई की बात करें तो यह 1,645mm है और इसकी ऊंचाई 1720 mm हैं । साथ ही कंपनी ने यूनिक कलर वैरीअंट के साथ इसे 5 डोर वैरीअंट में पेश किया है।

पावरफुल इंजन के साथ उपलब्ध मारुति जिम्नी

Maruti Jimny मे इंजन की बात करें तो यह मारुति की अन्य कारों की तुलना में ऑफरोडिंग के लिए बेहतर होने वाला है जिसके लिए इसमें 1.5 लीटर का K Series इंजन दिया गया है। यह पावरफुल इंजन 2 गियर बॉक्स विकल्प के साथ मिलेगा जिसमें पहला फोर गियर बॉक्स ऑटोमेटिक और दूसरा 5 गियरबॉक्स मैनुअल शामिल है।

Leave a Comment