Lakhan Panwar

लाखों कार प्रेमियो को लगा सबसे बड़ा झटका, Maruti मई से बढ़ा देगी सबसे अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इन दो कारों की कीमत

Maruti Cars Price Hikes, Maruti Suzuki price

Maruti Cars Price Hikes: Maruti Suzuki ने वर्ष 2023 शुरू होते ही अपनी कारों के दामों में पिछले दिनों इजाफा किया था जिसके बाद अब कंपनी ने 1 अप्रैल से एक बार फिर अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। गुरुवार को की गई घोषणा के अनुसार कच्चे माल मैं आ रही महंगाई के कारण Maruti कंपनी भारत में बेची जाने वाली अपनी दो सबसे चर्चित कार Baleno और Grand Vitara की कीमतों में इजाफा करेगी। हालांकि यह खबर मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई हैं जिसमें कंपनी 1 मई को इन दोनों कारों की नई कीमतों की घोषणा आधिकारिक रूप से कर सकती है।

मारुति सुजूकी बढायेगी Baleno, Grand Vitara की कीमत

भारतीय बाजारों में कंपनी ने Baleno और Grand Vitara को लॉन्च करते हुए निश्चित रूप से माध्यम बजट सेगमेंट वाले ग्राहकों को आकर्षित किया है क्योंकि यह दोनों कार प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन फीचर के साथ काफी कम कीमत में उपलब्ध है। इसी को देखते हुए इन दोनों कारों की मार्केट में डिमांड काफी ज्यादा है जिससे कंपनी इन के निर्माण में आ रहे कच्चे माल की खपत को मेंटेन करने के लिए अब इनकी कीमतों में 1 अप्रैल से इजाफा करेगी। अब ऐसे में जो भी ग्राहक इन दोनों कारों को खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं उनके लिए मार्च का महीना बिल्कुल सही है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल के महीने में इनकी नई कीमतें जारी की जाएगी।

2023 में लगातार बड़ी कारों की कीमतें

भारत में कई कार निर्माता कंपनियों ने वर्ष 2023 शुरू होते ही अपनी कारों की कीमतों में करीब ₹100000 का इजाफा किया था जिसके बाद से ग्राहकों पर निश्चित रूप से महंगाई की मार दोहरी हो गई थी। इन कंपनियों में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियां Tata, Mahindra, Hyundai, Maruti और अन्य कंपनियां शामिल थी। जहां इन कार निर्माताओं ने केवल उन्हीं कारों की कीमतों में इजाफा किया है जिनकी मार्केट में डिमांड अधिक है क्योंकि ऐसी कारों को कंपनी बंद ना करते हुए इनके निर्माण में आ रहे खर्च को मेंटेन करने के लिए कीमतों में इजाफा कर देती है। साथ ही कंपनियों को जिन कारों की सेलिंग पर ज्यादा भरोसा नहीं होता है उन्हें किसी कारणवश मार्केट से हटा दिया जाता है जिनमें Alto, Ciaz और Amaze जैसी कारें शामिल है।

Leave a Comment