पेट्रोल की कीमतों को देखकर आपके सामने पैश हे, Maruti Breeza S Cng जो देगी Creta और महिंद्रा एसयूवी को टक्कर

Maruti Breeza S Cng Car : भारतीय मार्केट में पिछले दो वर्षों से बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को देखकर भारत में सभी कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक तथा सीएनजी वाहन लॉन्च करने में लगी हुई है।  इसी दौर में सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए मशहूर फोर व्हीलर गाड़ी निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल फिलहाल वर्ष 2023 के अंत में नए वेरिएंट तथा आकर्षक फीचर्स और अपडेट के साथ अपना नया मॉडल Maruti Breeza S Cng लॉन्च किया है जो सबसे कम बजट रेंज के भीतर ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बनने वाला है। 1400 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ लगभग 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का सीएनजी वेरिएंट पर माइलेज देने वाली यह कार बहुत ही आकर्षित बनी हुई है , जिसका ग्राहक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो की अब वर्ष 2024 में बाजार में उपलब्ध हो चुकी है जो ग्राहकों को 9.24 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में ऑन रोड प्राइस मिल जाएगी।

 

Maruti Breeza S Cng के शानदार फीचर्स और विशेषताएं

 

यदि इस मॉडल के फीचर्स की बात करें तो अन्य फोर व्हीलर गाड़ियों की तुलना में आधुनिक तकनीक और प्रीमियम सेगमेंट के चलते शानदार फीचर्स दिए हैं जिसमें मुख्यवोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, शार्क फिन एंटीना, 10.25 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर ,सीट कंफर्टेबल, लेदर सीट ,5  एयर बैग, पावर मिरर,पावर विंडो, पावर एसी, मैन्युअल गियरबॉक्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,सिम कनेक्टिविटी ,जीपीएस सिस्टम ,इंटरनेट कॉलिंग के लिए बेहतर सुविधा दी गई है ।इसे लगभग सात रंगों में लॉन्च किया गया है जिसमें एक्सुबेरेंट ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ब्रेव खाकी, मैग्मा ग्रे, सिज़लिंग रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट मुख्य है।

 

Maruti Breeza S Cng का दमदार इंजन और माइलेज

 

मारुति सुजुकी शुरुआत से  अपने मॉडल में शानदार और दमदार इंजन इस्तेमाल करती है 1400 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ ही सीएनजी वेरिएंट को बहुत ही शानदार बनाए हैं । इसमें इंजन सीएनजी मोड में 121.5 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ 86.7 बीएचपी की पावर जनरेट करने में भी सफल होती सक्षम है। उसके साथ ही Brezza पेट्रोल मोड में यह इंजन 136 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ 99.2 बीएचपी की पावर जनरेट करता है । यदि माइलेज की बात करें तो सीएनजी वेरिएंट इस मॉडल में लगभग 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज कंपनी द्वारा दिया गया है जो इसे बहुत ही आधुनिक बनाता है।

 

Maruti Breeza S Cng की कीमत

 

Maruti Breeza S Cng इस मॉडल की कीमत मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा मात्र 9.24 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ रखी है जो पुराने मॉडल से लगभग ₹25000 अधिक है । यह मॉडल खरीदने से आपके पैसों की बचत होगी । कंपनी द्वारा यह सीएनजी वेरिएंट मॉडल लगभग तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है Lxi Vxi Zxi वेरिएंट प्रमुख है ।

Leave a Comment