TheAuto

Maruti Baleno मे मिलेंगे वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto फिचर्स. जाने क्या है अपडेट

Maruti Baleno मे मिलेंगे वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto

Maruti Suzuki Baleno Update: मारुति सुज़ुकी अपने नए जनरेशन की मारुति सुजुकी बलेनो में एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर रहा है जिसके तहत हैचबैक के स्मार्ट प्ले सिस्टम में वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto सिस्टम मिल पाएगा। इन अपडेट के साथ ही मारुति बलेनो को डिजिटल टीचर से लैस किया जाएगा जिसके बाद यह इस सेगमेंट की कारों को मजबूत रूप से टक्कर देने योग्य बन जाएगी। मारुति सुजुकी बलेनो जो कम बजट के बीच ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए जानी जाती है जो अब इन डिजिटल फीचर्स के माध्यम से और भी आधुनिक हो जाएगी। मारुति अपने इस अपडेट को जल्द पेश कर सकता है।

आधुनिकीकरण के चलते बलेनो में अपडेट

इस अपडेट के माध्यम से अब मारुति बलेनो की कारें आधुनिकीकरण के चलते अपडेट हो जाएगी। Maruti Suzuki Baleno में Wireless Apple CarPlay और Android Auto Connectivity हेड-अप डिस्प्ले है जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में MID पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन लेकर आयेगी। इस तरह आधुनिकीकरण के चलते मारुति बलेनो एक बार फिर से अपने ग्राहकों को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए बेहतरीन डिजिटल फीचर्स प्रदान करेगी।

Maruti Suzuki Baleno Features

Maruti Suzuki Baleno में डिजिटल और बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है जो आम तौर पर कम बजट वालों और युवाओं को आकर्षित करती है। 6.49 लाख से 9.71 लाख की कीमत के बीच यह कार 22 KM से अधिक का माइलेज देती है। इसमें 1197CC का इंजन है जो 80.50bhp का पॉवर और 113nm का टार्क जनरेट करता है जो 5 speed गेयर बॉक्स जुड़े है।

Leave a Comment