Lakhan Panwar

Maruti की सस्ती कार Alto 800 आ रही है नए धांसू लुक में, Tata punch से रहेंगी कई गुना बेहतर

Alto New Model 2023: भारतीय मार्केट में मारुति की सबसे सस्ती कार Alto 800 लॉन्च होने वाली हैं कार का लुक बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव होगा।मारूति सुजुकी कम्पनी के रिकॉर्ड काफ़ी अच्छे रहे हैं। Maruti Alto घरेलू में कार निर्माता के लिए सबसे टॉप पर आती है नेमप्लेट को अब लगभग दो दशक हो गए हैं, और इसने कार निर्माता को दिग्गज 800 के बंद होने के बाद एक सफलता की कहानी तैयार करने में मदद की है। वर्तमान समय में एंट्री-लेवल हैचबैक एक नए-जेन अवतार मार्केट में उतारने के लिए एकदम तैयार है।

सोशल मीडिया में हैचबैक की तस्वीर को देखकर लगता है की कार पुरी तरह से तैयार है मार्केट में आने के लिए , क्योंकि कंपनी टीवी विज्ञापन के लिए आने वाली नई मारुति सुजुकी ऑल्टो (Alto New Model 2023) की शूटिंग कर रही है। आइए इस खबर के जरिए कार के बारे में और जानने की कोशिश करते हैं

अट्रैक्टिव लुक के साथ होगी लॉन्च

मारूति सुजुकी की नई जनरेशन को बेहतरीन लुक में लॉन्च करेगी आसान शब्दों में कहें तो एंट्री-लेवल हैच के लिए नया डिजाइन देखने को मिलेगा। इसका लुक नए लांच हुए सेलेरियो से मिलता जुलता होगा इन कारणों के कारण यह कहना गलत नही होगा की मारूति का नया मॉडल अट्रेक्टिव लूक में लॉन्च होगा। उपभोक्ताओं को लुक पसंद आए इसलिए कंपनी ने काफ़ी हद तक इसे बेहतर बनाने की कोशिश की है ।

इंजन होगा बेहतरीन

मारुति की इस हैचबैक में 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मोड पर चलाने में यह इंजन 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क देता है नई ऑल्टो में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे और इतना ही नहीं नई ऑल्टो का सीएनजी मॉडल बेहतर माइलेज वाला होगा। कंपनी ने इंजन को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया हैं और कम्पनी का दावा है की कार अच्छा माइलेज देगी।

नई Maruti Alto की कीमत

मारूति के नए मॉडल की शोरूम प्राइस 4,00,000 तक हो सकती हैं हालाकि कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी का दावा है की यह देश की सबसे सस्ती कार होगी जो उपभोकता को काफ़ी पसंद आयेगी। मारूति सुजुकी के रिकॉर्ड कई सालों से अच्छे चल रहे हैं। यह हर बार उपभोक्ताओं को खुश करती है और इस साल भी भारत में सबसे सस्ती कार को मार्केट में लॉन्च किया है।

Leave a Comment