मात्र 1 लाख रुपये में मिल रही Maruti Alto 800 CNG, हर महीने बनेगी बस इतनी किस्त

Maruti Alto CNG: भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी टॉप सेलिंग कारो में सबसे आगे आती है,जिसमें मारुति ऑल्टों ऑप्शन के तौर पर है। और कंपनी का सबसे कम कीमत वाला Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG है, इस कार का लूक और फीचर्स बेहतरीन हैं। यह कार मार्केट में 5 सीटर हेचबैक के साथ उपलब्ध है इसका माइलेज 31.59किमी प्रति किग्रा है। अगर आप भी कम कीमत वाली कार खरीदने की सोच रहें हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं आप सिर्फ़ 1 लाख डाउनपेमेंट पर घर ला सकते है आइए कार के विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।

Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG का फाइनेंस प्लान क्या हैं?

कम्पनी ने Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG की कीमत 5.13 लाख रुपये तय की गई है, और वहीं ऑनरोड पर इसकी कीमत 5,66,404 रुपये तक हो जाती है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो मात्र 1 लाख डाउनपेमेंट करके इसे घर ले जा सकते हैं और कार के लिए आपको 4,66,404 रुपये का लोन मिल जाता है। इसके बाद कंपनी के द्वारा तय की गई समयावधि 5 साल के लिए 9 फीसदी की दर से लोन का भुगतान करना होगा और आपको हर महीने 9,682 रुपये की EMI चुकानी होगी

इंजन क्वालिटी और माइलेज

मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी 796 सीसी का 40.36 बीएचपी की पावर और 60 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। और माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी 31.59 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया हैं।

Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG के फीचर्स

Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG में कम्पनी ने पावर विंडो फ्रंटव्हील कवर्सपैसेंजर एयरबैग ड्राइवर एयरबैग पावर स्टीयरिंग एयर कंडीशन एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम जैसे एडवास फीचर उपलब्ध हैं।ये फीचर्स ग्राहकों के दिल पर राज करते हैं इन फीचर्स के कारण ग्राहक इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं ।

Leave a Comment