Lakhan Panwar

10 लाख से भी सस्ती CNG SUV, कीमत देख कर होश उड़ जायेंगे,जानिए क्या रहेंगे फीचर्स और डिजाइन।

CNG cars, CNG Market, Franc CNG, Tata Punch CNG

भारतीय बाजार में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कार उपभोक्ता सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं इसीलिए हर कंपनी अपने न्यू लांच मॉडलों का इलेक्ट्रिक वैरीअंट के रूप में निकाल रही है। ताकि वह अपने ज्यादातर कस्टमर के पास पहुंच सके हालाकी अभी भी ज्यादातर कार पेट्रोल या डीजल वेरिएंट में आ रही है लेकिन इलेक्ट्रिक और सीएनजी गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखकर लगता है कुछ ही सालों में ज्यादातर गाड़ियां इलेक्ट्रिक और सीएनजी ही होने वाली है। क्योंकि इनके किफायती होने के साथ-साथ इनकी मेंटेनेंस खर्च भी पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले काफी सस्ता होता है। हर कंपनी के इलेक्ट्रिक वैरीअंट और सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की वजह से बाजार में कंपटीशन बढ़ चुका है और इसी कारण उपभोक्ताओं को यह गाड़ियां और भी सस्ती मिल रही है आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी एसयूवी कारों के बारे में जो सीएनजी होने के साथ-साथ 10 लाख से भी कम में आपकी हो सकती है अगर आप भी सीएनजी गाड़ी लेने का मन बना रहे हो तो इस खबर को पूरा पढ़िए।

मारुति सुजुकी कि Fronx CNG

CNG के सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने भी अपनी एक धमाकेदार पेशकश दी है इस मॉडल का नाम मारुति सुज़ुकी fronx cng है। यह कार आपको 8.42 से 9.28 लाख एक्स शोरूम पर आप इसे अपना बना सकते हैं यह कार आपको 1.2 लीटर इन बिल्ड फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ आती है और सीएनजी मोड पर यह कार आपको 76.5 का पावर के साथ 98.5 NM का टॉर्क देती है इस कार को मार्केट में 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है।

HYUNDAI की EXTER CNG

Hyundai ने भी सीएनजी सेगमेंट में 10 लाख से भी सस्ती कॉन्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की है जिसका नाम हुंडई एक्सटर सीएनजी रखा गया है इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो आपको 68 BHP का पावर और 95 nm टॉर्क प्रोवाइड कराता है इसकी कीमत एक्स शोरूम 8.24 से लेकर 8.96 लाख रुपए हैं इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलते हैं।

Maruti Suzuki की Brezza CNG

हुंडई की क्रेटा को टक्कर देने वाली मारुति ब्रेजा ने भी अपना सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला है और सीएनजी मोड में यह आपको 86.7 बीएचपी का पावर और 121 nm टॉर्क प्रोवाइड करता है। 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ इसकी एक्स शोरूम कीमत आपको 9.24 लाख रुपए से 12.15 लाख रुपए तक देखने को मिल जाएगी।

TATA की तरफ से punch CNG

टाटा की तरफ से लांच इस CNG वेरियंट का नाम punch icng रखा गया है जो आज से कुछ ही सप्ताह पहले लांच हुआ था। यह भारत की सबसे सस्ती सीएनजी कार की लिस्ट में टॉप पर रह चुकी है इसमें आपको 1.2 लीटर का बाय पेट्रोल इंजन मिलता है जो आपको सीएनजी में 76 बीएचपी का पावर और 96 NM TORK प्रोवाइड कराता है। 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के इसे लॉन्च किया गया है।

Leave a Comment