Lakhan Panwar

Tata कम्पनी से पहले इन्होंने बना दी Tata Nano Solar कार, बिना पेट्रोल चलेगी 100 किलोमीटर

Tata Nano Solar Car: भारत में एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी वाले अविष्कार देखने को मिलते हैं जहां कई ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो कंपनियों के ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले उनके प्रोडक्ट को नया अवतार देते हुए खूब सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल के रहने वाले मनोज जीत मंडल में Tata कंपनी से पहले उनकी सबसे चर्चित कार Tata Nano पर एक ऐसा आविष्कार किया है जिसको देखकर पूरा भारत दंग रह चुका है। जहां टाटा कंपनी पिछले कई वर्षों से अपने कारों में एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए इन्हें पेश करने की सोच रहे हैं वही मनोज जीत मंडल ने टाटा कंपनी से पहले Tata Nano Solar को निर्मित कर दिया है जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेती है।

Tata Nano Solar के डिजाइन में हुआ बदलाव

इस अविष्कार में Tata Nano Solar के डिजाइन में भी हल्का बदलाव किया गया है जहां सोलर उपकरणों को फिट करने के लिए मनोज ने इसमें पिछले डिजाइन को हल्का आगे बढ़ाया है जो अब देखने में अधिक आकर्षक लग रहा है। साथ ही डिजाइन की बात करें तो Tata Nano Solar आकर्षक डिजाइन के साथ आता है जिसका फ्रंट लोगों को काफी आकर्षित करता है।

सिंगल चार्ज में दे रही 100 किलोमीटर की रेंज

नया आविष्कार करने वाले व्यक्ति ने मॉडिफिकेशन में छत को हटा वहां सोलर पैनल लगा दिए। अब इस सोलर पैनल से चार्ज होकर यह सोलर कार ₹30 में ही 100 किलोमीटर का रेंज देती है। जहां अब सोलर एनर्जी से चार्ज होने वाली इस टाटा नैनो कार का खर्च पहले की तुलना में काफी कम हो चुका है जहां बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को देखते हुए लगातार ग्राहकों के मन में यह चिंता रहती हैं कि कार खरीद तो ले लेकिन उसे मेंटेन कैसे करें। ऐसे में मनोज जीत मंडल ने कम बजट वाले ग्राहकों के लिए एक नया विकल्प तैयार कर दिया है जिससे वह आसानी से सोलर एनर्जी पर शिफ्ट होकर अपना पेट्रोल का खर्च बचा सकते हैं।

Tata Nano Solar का किया जा रहा टेस्ट

आविष्कार करने वाले मनोज जीत मंडल का कहना है कि इस कार को हाल फिलाल में ही मॉडिफाई किया गया है जहां हमारे एक्सपर्ट द्वारा इसे टेस्ट किया जा रहा है। हाला की बैटरी चार्जिंग और स्पीड क्षमता से जुड़े आंकड़े मनोज ने नहीं बताए हैं लेकिन जानकारी के मुताबिक इसकी स्पीड फ्यूल से चलने वाली टाटा नैनो के समान ही है।

Leave a Comment