Lakhan Panwar

Mahindra 8 लाख की कीमत वाली इस कार को करेगा अपडेट, अपडेट के साथ बढ़ गई ₹22000 की कीमत

Xuv 300 Updated: महिंद्रा कंपनी वर्ष 2023 में अपनी कारों में नए बदलाव करते हुए भारतीय बाजारों में ही ने दोबारा अपडेटेड वेरिएंट में लॉन्च कर रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार Mahindra अपनी सबसे चर्चित कार XUV 300 को नए इंजन विकल्प के साथ बाजारों में लांच करेगी जहां 1 अप्रैल 2023 से नए उत्सर्जन नियम लागू हो रहे हैं। कंपनी ने इंजन अपडेट के साथ ही XUV 300 की कीमतों में ₹22000 तक की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह कच्चे माल का महंगा होना बताया गया है।

आधुनिक फीचर्स के साथ बाजारों में उपलब्ध

Xuv 300 कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है जिसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, एक रियरव्यू कैमरा और पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री शामिल हैं।

Xuv 300 मे सुरक्षा फिचर्स भी अन्य बजट कारों से बेहतर है जिनमे 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक शामिल हैं।

Xuv 300 का पॉवरट्रेन

Mahindra XUV 300 दो इंजन विकल्पों द्वारा संचालित है एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन। पेट्रोल इंजन 110 bhp की पावर और 200 Nm का टार्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 115 bhp की पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है।

दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। इसके साथ ही डीजल इंजन एक वैकल्पिक 6-स्पीड एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) मे आता है।

Xuv 300 का माइलेज और कीमत

Mahindra की XUV 300 प्रभावशाली माइलेज देती है जिसमें पेट्रोल इंजन 17 km/l और डीजल इंजन 20KM/L प्रदान करता है। इसकी कीमत 8.66 लाख रुपये से शुरू है जो 12.69 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये तक जाती है।XUV 300 चार वेरिएंट्स – W4, W6, W8, और W8 (O) में उपलब्ध है और पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में आती है।

1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर दौड़ेगी Honda की यह 3 बाइक, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगा आकर्षक डिजाइन

Leave a Comment