456KM की रेंज देने वाली महिंद्रा की इस कार ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 4 दिनों मैं हासिल की 10000 बुकिंग

महिंद्रा ऑटो एक्सपो 2023 में नए सेगमेंट के साथ अपनी इलेक्ट्रिक कार XUV 400 को 15.99 लाख रुपए की अधिकारिक कीमत के साथ लांच किया था जहां पिछले कुछ दिनों कंपनी द्वारा अपनी इस नई कार की बुकिंग शुरू की गई थी। ऐसे में महिंद्रा को इस कार पर बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है जहां मात्र 4 दिनों में इस कार में 10,000 से अधिक यूनिट से की बुकिंग हासिल कर ली है। ऐसे में निश्चित ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में महिंद्रा की XUV 400 कंपनी को आने वाले वर्षों मे नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने मे मदद करेगा।

XUV 400 की डिलीवरी 34 शहरों में शुरू

Mahindra मे पिछले दिनों XUV400 की डिलीवरी और बुकिंग की योजना बनाई थी जहां कंपनी शुरुआत में इसकी डिलीवरी चयनित 34 शहरो मे शुरू करेगी इस साल मे XUV400 की 20,000 यूनिट्स की डिलेवरी का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य के साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद मैं लगातार नहीं लॉन्चिंग करेगी, महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला टाटा की Nexon Ev से होने वाला है।

456 किलोमीटर की देगी रेंज

Mahindra XUV 400 मे 39.4 kWh की पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। दमदार बैटरी की मदद से या इलेक्ट्रिक कार 456 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह बैटरी इसके 7.2kW/32 चार्ज से मात्र 6 घंटे 30 मिनट में चार्ज हो जाती है । पावरफुल बैटरी के साथ यह कार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती है जो मात्र 9 सेकंड में 100 KM की शुरुआती स्पीड पकड़ने में सक्षम है ।

Leave a Comment