Mahindra Thar मात्र 9 लाख कीमत मे हुआ लॉंच, सस्ते मे खरीदकर मार्केट मे बिखेरे जलवा

Mahindra Thar को भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है कंपनी ने इस मॉडल को जब बाजार में लांच किया था तो इसकी मांगे दिन-ब-दिन बढ़ती चली गई महिंद्रा की इस SUV के RWD वेरिएंट के लिए मार्केट में काफी दीवानगी है. वर्तमान में, कंपनी RWD और 4WD कॉन्फ़िगरेशन में मॉडल पेश करती है इन मॉडल को सॉफ्ट टॉप या हार्ड टॉप के साथ चुना जा सकता है. कंपनी द्वारा Mahindra को पेट्रोल या डीजल पावरप्लांट के बीच ऑप्शन भी ऑफर करते हैं वर्तमान समय में टॉप-स्पेक LX 4×4 डीजल मॉडल और RWD AX(O) डीजल मॉडल की तुलना करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है

Mahindra Thar की कीमत

Mahindra के दोनों मॉडल में अंतर यूट्यूब पर द कार शो ने अपने चैनल पर अपलोड किया है. यूट्यूब वीडियो में बाएं RWD AX(O) को रखा गया हैं जिसकी शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये और दाई और4X4 LX को रखा गया हैं. जिसकी शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये है. दोनों वेरियन के बीच में ₹6लाख का अंतर है और इनके फीचर्स में भी काफ़ी अंतर हैं.

बेहतरीन इंजन से लैस

RWD रेंज के डीजल वैरिएंट्स में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 117 बीएचपी और 300 एनएम टॉर्क का उत्पादन करने वाला बिल्कुल नया D117 CRDe इंजन लगा है। और RWD रेंज के गैसोलीन वेरिएंट को पॉवर देने वाला mStallion 150 TGDi इंजन भी मौजुद है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 150 BHP और 320 Nm टॉर्क पैदा करता है।

क्या है फीचर्स

कंपनी ने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट को एक्सेसरीज के तौर पर मार्केट में उतारी जा रही है। ओर आर्मरेस्ट बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके अलावा, अधिक आराम और सुविधा के लिए रियर आर्मरेस्ट कप-होल्डर्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से लैस होंगे। RWD रेंज केवल हार्ड टॉप ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी।

Leave a Comment