TheAuto

Scorpio से कम कीमत में आता है Thar फिर भी Scorpio को क्यों खरीद रहे लोग ? जानिए 3 वजह

Mahindra कंपनी ने भारतीय बाजारों में पिछले कुछ वर्षों में नए डिज़ाइन सेगमेंट के साथ अपनी कारों को लॉन्च किया है जहां माध्यम बजट रेंज के अंदर महिंद्रा की Scorpio और Thar को सबसे ज्यादा चर्चित माना जाता है। लेकिन इन दोनों कारों में भी Mahindra Thar की बजाय Mahindra Scorpio की बिक्री पिछले कुछ महीनों में अधिक रही हैं जहां माध्यम बजट सेगमेंट के साथ महिंद्रा स्कार्पियो को थार से बेहतर माना जा रहा है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि महिंद्रा थार से स्कॉर्पियो किस प्रकार बेहतर है।

कम कीमत में उपलब्ध महिंद्रा थार लेकिन स्कॉर्पियो का दबदबा

Mahindra Scorpio की कीमत महिंद्रा थार से अधिक है लेकिन यह आधुनिक पिक्चर्स के साथ एक बेहतर स्टाइल में आती है। महिंद्रा स्कार्पियो की कीमत 12.68 लाख (एक्स- से शुरू होती है जबकि थार 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। ऐसे में यह सोचने की बात है कि लोग कम कीमत में महिंद्रा थार को ना खरीद कंपनी की स्कॉर्पियो को खरीद रहे हैं।

बड़े स्पेस के साथ आती है स्कॉर्पियो

स्कॉर्पियो थार से बड़ी गाड़ी है जो महिंद्रा थार की तुलना में एक बेहतर स्पेस और डिजाइन के साथ आती हैं। सांची ऐसा माना जाता है कि बाहरी आकर्षण में महिंद्रा स्कार्पियो का बड़ा डिजाइन बेहतर है। स्कॉर्पियो 7 और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, जो इसे उन परिवारों के लिए बेहतरीन बनाता है जिन्हें अधिक जगह की आवश्यकता होती है।

ददमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ उपलब्ध

Scorpio में 2.2-लीटर mHawk इंजन है जो 120 bhp की पॉवर और 280 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन ऑफ-रोडिंग के लिए काफी बेहतर है । दूसरी ओर थार में 2.0-लीटर इंजन है जो 150 bhp की पॉवर और 300 nm का टार्क पैदा करता है। जहां थार का इंजन ज्यादा पावरफुल है, वहीं स्कॉर्पियो के इंजन जितना स्मूथ या कम्फर्टेबल नहीं है।

ब्रांड लॉयल्टी के कारण स्कॉर्पियो को मदद

कई ग्राहक ब्रांड लॉयल्टी के कारण थार के बजाय स्कॉर्पियो को चुनते हैं। महिंद्रा 70 से अधिक वर्षों से भारत में वाहन बना रहा है और उन्होंने मजबूत और विश्वसनीय वाहन बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध माना जाता है । स्कॉर्पियो एक दशक से अधिक समय से भारत में सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक है और इसके परिणामस्वरूप कई ग्राहक स्कॉर्पियो ब्रांड को खरीद के वक्त एक बेहतर विकल्प मानते हैं।

Leave a Comment