Lakhan Panwar

नई THAR.E OFF-ROAD की राजा की डिजाइन हे सबसे अलग! दमदार लुक्स के साथ देगी ये धांसू फीचर्स जानिए डीटेल

5 Door Mahindra Thar, Auto news, Auto News Hindi, Mahindra new off-roading, Mahindra new off-roading car, Mahindra Thar, New thar 4x4, Off-roading car, Upcomming cars

महिंद्रा की सबसे पॉपुलर ऑफ रोडिंग कार महिंद्रा थार को महिंद्रा को अब एक नए रूप में पूरी तरह से ऑफ रोडिंग के लिए थार का नया वैरीअंट THAR.E वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। जानिए इसमें कौन-कौन से फीचर्स के साथ इसे कब तलक लांच किया जा सकता है। जानते ही आगे खबर में।

THAR.E LOUNCH SOON:

हाल ही में बीते स्वतंत्रता दिवस यानी की 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में हुए एक प्रोग्राम में महिंद्रा ने अपनी प्रमुख ऑफ रोड कार Thar जैसी गाड़ियों के अपग्रेड वेरिएंट को एक पूरी तरह से off roading के लिए इसके नए वेरिएंट Thar.e को लॉन्च करने का वादा किया जिसमें पुरानी थार पर बेस्ट डिजाइन और लुक्स के साथ इसे बेस्ट ऑफ रोडिंग फीचर्स और बेहतरीन पावर के साथ मार्केट में पेश किया।

INGLO P1 की खसियत:

Mahindra ने इसे INGLO P1 प्लेटफार्म पर मैन्युफैक्चर्ड करने की बात कही जो की कम वजन के साथ अधिक बैटरी पावर के लिए जाना जाता है। और उसमें आपको बाकी ऑफ रोडिंग कार के मुकाबले ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ फोर बाई फोर की ऑल व्हील ड्राइव टेक्निक मिलने वाली है। बात करें इसके डायमेंशन की तो इसमें आपको 2976mm के व्हीलबेस के साथ इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 300mm तक मिलने की संभावना है।

THAR.E: डिजाइन

लेटेस्ट एलइडी हैडलाइट के साथ महिंद्रा की इस प्रॉपर ऑफ रोडिंग Thar.e मैं आपको मस्कुलर फ्रंट ग्रील और लेटेस्ट एलईडी लाइट के साथ सिग्नेचर स्लेट्स का फील अप दिया जाएगा इस कांसेप्ट EV में आपको ब्लैक क्लोज्ड ग्रिल पर THAR.E की हाईलाइट ब्रांडिंग देखने को मिलेगी और ये Thar.e आपको एक बड़े और मस्कुलर बंपर के साथ देखने को मिलेगी।

Thar.e: कीमत

हालांकि mahindra की तरफ से इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन संभावना है कि इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपए के बीच से स्टार्ट होने सकती है।

Leave a Comment