Lakhan Panwar

TATA & MAHINDRA की सबसे सुरक्षित कारे! जानिए टॉप 5 सुरक्षित कारो के फीचर्स और कीमत

MAHINDRA SUV 700, Mahindra suv300, New Tata punch, Scorpio n, Tata Nexon, Top 5 safest cars, Top 5 safest cars of 2023, Top safest cars

मार्केट में कार खरीदने समय सबसे पहले पसंद आने वाली गाड़ियां Maruti Suzuki की होती है।क्योंकि यह गाड़ियां कीमत में बहुत सस्ती होती है लेकिन अगर गाड़ी खरीदने समय सुरक्षा आपके लिए जरूरी है तो मारुति की गाड़ियों की तरफ कभी ना देखें बल्कि आज हम इस खबर में आपको टाटा और महिंद्रा के कुछ पांच सबसे सुरक्षित गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। आईए जानते हैं भारत की TOP 5 सुरक्षित कारो के बारे में।

SCORPIO N:

महिंद्रा की हाल ही में लांच और सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली कार महिंद्रा स्कॉर्पियो N इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है। जिसने अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में 58.18 नंबर प्राप्त किए हैं। इसमें आपको एडल्ट सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग 3 स्टार देखने को मिलती है। और इस रेटिंग के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो N भारतीय बाजार की सबसे सुरक्षित कार है।

Mahindra Suv700:

कम कीमत पर सबसे ज्यादा वैल्यू देने वाली इस कार महिंद्रा एक्सयूवी 700 में 5-स्टार एडल्ट रेटिंग के साथ 4-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग मिलती है। और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसने 57.69 नंबर हासिल किए हैं। महिंद्रा स्कार्पियो के बाद यह भारत की दूसरी सबसे सुरक्षित कार है। इसमें आपको level-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

TATA PUNCH:

हुंडई वेन्यू और महिंद्रा suv400 को नानी याद दिला देने वाली इस Tata punch जिसको मिनी एसयूवी के नाम से जाना जाता है।अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसने सुरक्षा मानकों में 57.34 नंबर हासिल किए हैं। और एडल्ट और चाइल्ड दोनों के सुरक्षा मानकों में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। और इन नंबरों के साथ यह इंडियन मार्केट की तीसरी सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है।

Mahindra suv300:

अंतर्रष्ट्रीय सुरक्षा मानकों मैं 53.86 नंबर हासिल करने वाली इस महिंद्रा xuv300 को एडल्ट सुरक्षा के लिहाज से 5-स्टार और चाइल्ड सुरक्षा में 4 स्टार मिले और समग्र रूप से 5 स्टार रेटिंग के साथ ही महिंद्रा की गाड़ी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है।

Tata Nexon ev:

पांच नंबर पर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Nexon का नाम आता है। जिसने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ग्लोबल NCAP रेटिंग में 41.06 नंबर हासिल करने के साथ क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सुरक्षा के मामलों में 3-स्टार रेटिंग हासिल किया।

Leave a Comment