TheAuto

BMW की छुट्टी करने आ रही Lexus की RX 350h, देखिये फिचर्स, इंजन पॉवर और सेफ्टी

latest auto news, news

भारत में चल रहे इवेंट ऑटो एक्सपो 2023 में जापानी कार निर्माता कंपनी लेक्सस द्वारा मिडसाइज लग्जरी एसयूवी कार को भारतीय ऑटो बाजारों में पेश किया गया। कंपनी द्वारा इस लग्जरी कार को अधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन इसकी बुकिंग को चालू कर दिया गया हैं। इससे यह पता चलता है कि कंपनी इस कार को जल्द ही लांच करने की तैयारी में है।

Lexus RX 350h

लेक्सस कंपनी ने अपनी नई आरएक्स एसयूवी कार के मॉडल को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 350 एच और 500एच वैरीअंट मौजूद है। यह दोनों ही इस एसयूवी कारें हाइब्रिड इलेक्ट्रिक है, लेकिन इनमें से 500 एच वाले वैरिएंट को मुख्यतः बेहतर परफार्मेंस के लिए बनाया गया है। कंपनी इस लग्जरी कार में नॉर्मल, इको, स्पोर्ट्स और कस्टम जैसे 4 ड्राइविंग मोड्स देने वाली है।

कितना दमदार है इंजन

लेक्सस कंपनी की अपकमिंग लग्जरी आरएक्स एसयूवी कार के 350एच वैरिएंट में 2.5 लीटर का इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। जो 142 kw की पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता हैं। इस तगड़े इंजन की सहायता से एसयूवी कार मात्र 8 सैकंड में शून्य से 100 kmph की तेज तर्रार रफ्तार पकड़ सकेंगी। 200 kmph की अधिकतम स्पीड के साथ कंपनी ने इस धातु एसयूवी कार में एक परमानेंट मैग्नेट मोटर मुहैया कराई है जिसकी बदौलत 134 किलोवॉट का फ्रंट में और रियर में 40 किलोवॉट का आउटपुट मिलेगा।

गजब के सेफ्टी फिचर्स के साथ लॉंच

लेक्सस कंपनी ने अपने नए उत्पाद आरएक्स 350 एच की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए हैं। इसी के साथ इस लक्जरी एसयूवी कार में खास सेफ्टी सिस्टम प्लस थ्री जैसा सेफ़्टी फीचर्स भी देखने को मिलेगा। लेक्सस कंपनी ने इस कार में पीसीएस, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, एलटीए, एलडीए, वीएससी, एएचएस, एएचबी, टीआरसी, सेफ एग्जिट असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, सात एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सिक्योरिटी सिस्टम, एंकरेज, ऑटो लोकेशन टायर प्रैशर वार्निंग सिस्टम के साथ कई आधुनिक फीचर्स और सुविधा प्रदान की हैं।

Leave a Comment