TheAuto

Lexus की यह नई कार है चलता फिरता फाइव स्टार होटल, होंगे यह बेहतरीन फीचर्स

Lexus LM 300h: Lexus India ने ऑटो एक्सपो 2023 शो मे LM luxury MPV पेनल वैन को पेश किया है। साथ ही Lexus LM ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि इसे भारतीय बाजार मे जुलाई और सितंबर के मध्य लॉन्च किया जाएगा। आज हम आपको इसी वैन से जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाले है।

दमदार पावरट्रेन के साथ उपलब्ध

Lexus द्वारा ऑटो एक्सपो शो में प्रदर्शित LM 350 मे 3.5 लीटर V6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। माना जा रहा है कि कम्पनी LM 350 के बजाय LM 300h को भारतीय बाजार मे उतारने वाली है। LM 300h एक हाइब्रिड वेरिएंट है। इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल मोटर दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी हुयी है, जो कि साथ मिलकर 194bhp की पावर का आउटपुट देती है।

डिजाइन और फीचर्स मैं भी बेहतरीन

बता दें कि यह कार बाजार में पहले से मौजूद Toyota की Vellfire से मिलती जुलती होने वाली है। Lexus की इस कार मे एलईडी हेडलैम्प के साथ डेटाइम रनिंग V-shape एलईडी लाइट भी मिलती है। यह वैन एक प्रकार की प्रीमियम लक्जरी होटल के समान है। इसमें फ्रंट और रियर सीट को अलग अलग करने के लिए प्राइवेट पार्टीशन मिलता है। इस प्रीमियम कैबिन मे ट्रे टेबल, 26 इंच का बड़ा डिस्प्ले और रेफ्रिजरेटर जैसे फीचर्स से लैस होने वाली है।

Lexus LM 300h की कीमत

कीमत की बात की जाए तो, Lexus की इस वैन की कीमत 1.2 करोड़ रुपये से अधिक होने वाली है। वही इसकी टक्कर वाली Toyota Vellfire की कीमत 94.45 लाख रुपये है।

Leave a Comment