Lakhan Panwar

दीवाली के मौके पर इन कारो को खरीदो! जानलो डिजाइन और फीचर्स के साथ कब होगी लॉन्च

Auto news, Auto News Hindi, Best cars on this diwali, Diwali special discount car, New lounched car, Upcomming cars

इंडियन ऑटो मोबाइल मार्केट में एसयूवी और कॉन्पैक्ट एसयूवी सैगमेंट की मांग मार्केट अब बहुत ज्यादा हो चुकी है। ग्राहक हेचबैक जैसी गाड़ियों को छोड़ ऑफ रोडिंग का मजा लेने के लिए कॉन्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इसीलिए अब कार कंपनियों ने एसयूवी की बढ़ती डिमांड और आने वाले त्योहारी मौसम को देखते हुए सारी कंपनियों ने अपनी एसयूवी और कॉन्पैक्ट एसयूवी लांच करने वाली है। और त्योहारों के अवसर पर उपभोक्ताओं के दिलो पर राज करने के लिए इन कारो को बेहतरीन डिस्काउंट के साथ पेश करेगी । कार कंपनी किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट देने वाली है और कब लॉन्च करने वाली है जानने के लिए खबर को पूरा पढ़िए।

दिवाली से पहले लांच होगी ये SUVs

भारतीय बाजार में उपभोक्ता ज्यादातर त्योहारों पर गाड़ियां खरीदते हैं। और इसी अवसर का फायदा उठाने के लिए कार कंपनियां आने वाले 3 महीनों में मार्केट में डिमांड देखते हुए अपनी कॉन्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी कारों को लॉन्च करने वाली है जैसे होंडा एविलेट, सिट्रॉन C3 जैसी कॉन्पैक्ट एसयूवी तो लांच होगी उसी के साथ टाटा मोटर्स ने भी नेक्सोंन फेसलिफ्ट, पंच का सीएनजी वेरिएंट और हैरियर फेसलिप्ट और सफारी फेसलिफ्ट भी लॉन्च करने वाली है।

टाटा की तरफ से आगामी SUVs

टाटा की तरफ में इन त्योहारों के सीजन में 4 एसयूवी लांच हो सकती है । नेक्सॉन के अपडेटेड वर्जन को टाटा इन्हीं तीन महीनों में लॉन्च करने वाली है उसी के साथ पंच का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करने वाली है जो कि एक कॉन्पैक्ट एसयूवी के साथ अच्छी माइलेज देगी इसी के साथ टाटा ने हैरियर और सफारी के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने की बात कही जिसमें आपको पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है।

Honda और citreon की न्यू SUVs

Honda ने भी अपनी एसयूवी एविलेट को 2 महीने पहले रिविल कर दिया था जो कि बहुत ही पावरफुल एसयूवी थी अब अगले 2 महीने में होंडा इसकी कीमत को पब्लिक करेगी और इसकी यूनिट्स को डिलीवरी के लिए ओपन करने वाली है। इसी के साथ सिट्रोन ने भी अपनी सिट्रॉन C3 को भी डिलीवरी के लिए लिस्ट करने वाली है। जिसकी कीमत अभी पब्लिक नहीं की गई।

Leave a Comment