TheAuto

Lectrix LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,999 रुपए की EMI पर खरीद पाएंगे, 90KM की रेंज और इतनी है कीमत

₹1999 की ईएमआई पर मिलेगा Lectrix LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर

सारा ग्रुप ने Lectrix EV सस्ता और न्यूनतम EMI पर मिलने वाले इलैक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इसकी EMI 1999₹/Month से शुरू होगी। इसकी वजह इसकी सभी फाइनेंशियल कंपनी से पार्टनरशिप है जिसमें कई बड़ी फाइनेंस कंपनियां शामिल है जैसे श्रीराम फाइनेंस ,IDFC bank, इस इलैक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी मार्केट में ₹75000 की कीमत पर ला रही है। Lectrix LXS में एडवांस लिथियम आयन बैटरी है। जो 2KW की पॉवर की है और सिंगल चार्ज पर यह 90 किलोमीटर तक चलेगी जिसकी टॉप स्पीड 60 KM/H है।

आसान प्रक्रिया से मिलेगा लोन

कई महंगे स्कूटरों की EMI भरने के लिए बैंकों की लोन प्रक्रिया भी मुश्किल होती है। इसी कारण यह स्कूटर इतनी कम EMI और बैंकों की लोन प्रक्रिया के झंझट से छूटकरे के लिए इस कंपनी का फाइनेंशियल कंपनी से जुड़ना लोन प्रक्रिया को आसान बनाता है। जिससे छोटी सिटी के ग्राहक भी इसे आसानी से खरीद सके। यह फाइनेंस कंपनी आपको स्कूटर की कीमत का 87% लोन मंजूर करके देती है। अभी भारत में इस कंपनी की डीलरशिप 60 डीलरों को दी गई है। लेकिन आने वाले समय में बिक्री के अनुमान से इसे बढ़ा दिया जाएगा।

इतनी कम EMI में क्यों

इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट के बढ़ते क्रेज के साथ द्वितीय तृतीय क्षेत्र के शहरों के लिए EV के लिए लोन लेना एक सर दर्द सा बन गया है। इसी मुद्दे को नजर रखते हुए Lectrix LXS के वाइस प्रेसिडेंट चेंगप्पा का कहना है कि उनका फाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर लोन देना लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। यही कारण है कि उन्हें Lectrix LXS electric scooter को महज ₹1999 की EMI पर स्कूटर को घर लाने का मौका दिया है। ₹75000 कि यह किमत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत है।

Leave a Comment