TheAuto

KTM Lovers के लिए खुशखबरी, KTM ने शुरू की Duke 390 की टेस्टिंग, इन फिचर्स से करेगी रोड़ पर राज

टेस्टिंग के दौरान नजर आई केटीएम की नई बाइक KTM Duke 390

KTM Duke 390 New: KTM के चाहने वालों को उम्मीद थी कि KTM Duke 390 2022 मे ही लॉन्च हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। KTM ने अब 2023 की शुरुआत मे इस बाइक की ऑन – रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेस्टिंग के दौरान के इसकी कई तस्वीरें इन्टरनेट पर आ चुकी है। इस बाइक की मार्केट में काफी डिमांड चल रही है जिसके चलते कंपनी नए सेगमेंट में आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल करते हुए अपने इस बाइक को मार्केट में पेश करेगी। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को देखा गया जो लुक में बेहतरीन नजर आती है। कंपनी ने इसके कलर कंबीनेशन में कुछ हल्के बदलाव किए हैं।

KTM Duke 390 का इंजन पॉवर

KTM Duke 390 मे 373.2CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलेगा। जो कि 43.5PS की अधिकतम पावर के साथ 37Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम होगा। 13.5 लीटर की फ्यूल कपैसिटी वाला टैंक मिलेगा। स्पोर्ट्स बाइक होने की वजह से बेहतर हैंडलिंग के लिए फ्रंट और रियर मे डिस्क ब्रेक मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा ।

KTM Duke 390

KTM Duke 390 Price

आने वाली इस KTM Duke 390 की कीमत बाजार मे पहले से उपलब्ध मॉडल से ज्यादा होने वाली है। अभी वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.96 लाख रुपये है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले माॅडल की एक्स शोरूम कीमत 3.4 लाख रुपये के लगभग हो सकती है।

नए डिज़ाइन सेगमेंट में उपलब्ध कराएगा केटीएम

KTM Duke 390 के बाजार में उपलब्ध माॅडल के मुकाबले आने वाले मॉडल मे डिजाइन और लुक मे काफी बदलाव देखने को मिलेगा। DRL लाइट की साइज घटा दी गई है। डिजाइन ग्राफिक मे भी थोड़ा बदलाव हुआ है। इसकी डिजाइन KTM की 120 Super Duke की तरह होने वाली है।

Leave a Comment