Lakhan Panwar

स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन लोगों के लिए आ रही KTM की नई बाइक, इंटरनेट पर फोटो और फिचर्स देख हैरान हुए लो

KTM 890 SMT bike: भारतीय बजार में KTM Sport Bike लॉन्च होने जा रही है जो उपभोकता स्पोर्ट बाइक को पसंद करते है उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन हैं इसकी मोटरसाइकिल दमदार इंजन से लैस होने के साथ ग्राहकों के बजट में भी होती हैं। आने वाले कुछ महीनो में KTM मार्केट में अपने कई सारे मॉडल उतारने वाली है इनमें से एक मॉडल 890 SMT है। इस बाइक को पहले टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। हालाकि मार्केट में इसका फोटो भी सामने आया है आई है। इस फोटो से बाइक के डिजाइन से पर्दा उठ गया है। माना जा रहा है कि प्रोडक्शन की लास्ट स्टेज होगी। आइए इस खबर के जरिए हम आपको उसके फिचर्स ,डिज़ाइन, और कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे।

KTM 890 SMT के फीचर्स

फीचर्स को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें एक TFT स्क्रीन, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडर मोड और ABS लेवल को शामिल किया जा सकता है। यह WP फ्रंट USD फोर्क्स और एक एडजस्टेबल रियर शॉक के साथ आएगी। जबकि ब्रेकिंग के लिए डुअल फ्रंट और डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल रियर डिस्क मिलेगा।

इंजन

KTM SMT में कंपनी उसी 899cc ट्विन-सिलेंडर मोटर का इस्तेमाल करेगी जैसा कि यह ड्यूक के लिए करती है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा और क्विकशिफ्टर का फायदा मिल सकता है। इंजन स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच से लैस होने की संभावना भी है।

संभावित कीमत

केटीएम 890 Duke बाइक आपको black और मिलेगी. वहीं इस बाइक की संभावित कीमत orange कलर में करीब 8.5 लाख से शुरू होकर 95 लाख रुपये तक हो सकती है वहीं केटीएम जल्द ही इस बाइक की बुकिंग शुरू करने वाली है.

Leave a Comment