TheAuto

2023 के दूसरे क्वार्टर में बुक कर पाएंगे Tork Motors का Kratos X, जानिए फिचर्स

Auto news, news

Kratos X: ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो शो में Tork Motors ने Kratos X इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल की इसी साल के दूसरे क्वार्टर से बुकिंग शुरू हो जाएगी और जून से डिलेवरी शुरू हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को आरामदायक यात्रा और तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए बाजार में उतारा गया है।

होंगे यह गजब के फिचर्स

इस बाइक मे 7 इंच का टच वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसे एंड्रॉयड द्वारा कंट्रोल कर विभिन्न टास्क किए जा सकते है। साथ ही इसमें बाइक से जुड़े कन्ट्रोल और डिटेल्स राइडर की सुविधा के लिए प्रदर्शित होती है।

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च के साथ टॉर्च मोटर्स का भारत मे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट मे दबदबा बढ़ रहा है। Tork Motors के CEO, कपिल शेल्के का कहना है कि “आज का दिन हमारे लिए यादगार बन चुका है, क्योंकि आज Kratos रेंज में एक फुर्तीला, बेहतर और ज्यादा टॉर्क वाला सदस्य जुड़ा है।”

Kratos X को मुख्य उत्पाद के साथ पेश करेगी कंपनी

Kratos X इलेक्ट्रिक बाइक पूर्ण रूप से भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है। ग्राहकों के फीडबैक से रिसर्च और डिवेलपमेंट को बेहतर बनाते हुए इस इलेक्ट्रिक बाइक का जन्म हुआ है। शेल्के का कहना है कि” हमे पूर्ण भरोसा है कि Kratos X बाजार में सफलता प्राप्त कर स्वयं की कहानी लिखेगा।”

इस इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च के साथ कम्पनी ने घोषणा की है कि Kratos को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा, अब सिर्फ Kratos R और Kratos X ही खरीदारी को उपलब्ध होंगे।

Leave a Comment