TheAuto

Tata और Maruti की होगी छुट्टी, Kia पेश करेगी ऑटो एक्सपो मे 10 वाहन, यह होंगे मुख्य लॉंच वाहन

Kia पेश करेगी ऑटो एक्सपो मे 10 वाहन

Kia In auto Expo 2023: Kia India ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वो इसी महीने भारत में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो शो में 10 वाहन पेश करने वाले है। इनमे नए कांसेप्ट वाली EV, RV और अन्य स्पेशल वाहन शामिल होने वाले है। हालाँकि इन सभी में Kia की नयी कांसेप्ट EV सब का ध्यान खींचने वाली है।

फिलहाल चल रहा प्रोजेक्ट पर कार्य

बता दें कि कंपनी वर्तमान मे एक ऐसी कार पर काम कर रही है, जो कि जल्द ही लॉन्च हो सकती। यह AY कॉम्पैक्ट SUV हो सकती , जिस पर कंपनी इसका प्रोडक्शन Kia की Seltos से नीचे और Sonet से उपर होने वाला है। यह कार इलेक्ट्रिक के साथ पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है या फिर यह आने वाली EV9 कांसेप्ट SUV हो, जो कि कई समय से चर्चा में है।

यह होंगे मुख्य लॉंच वाहन

Kia जिस RV की बात कर रहीं हैं, यह एक न्यू-ज़ेन कार्निवाल है। जो कि ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है और बहुत जल्द ही भारतीय बाजारों में देखने को मिल जाएगी। आने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत 30 लाख से 40 लाख रुपये के बीच होने वाली है।

Kia will present 10 vehicles at Auto Expo

कंपनी सोशल मीडिया पर बड़ चड़ कर इसका प्रोमोशन कर रही है। ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुयी कार्निवाल मे 3.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 291bhp की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है। साथ ही इस कार का डीजल वेरिएंट भी लॉन्च हुआ है। इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो कि 198bhp की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय बाजार में इस कार का सिर्फ डीजल वेरिएंट ही आने वाला है।

Sorento, Carens होंगे पेश

Kia की एक और SUV कार Sorento भी काफी चर्चा में चल रही है। बाजार में पहले से मौजूद Seltos का Facelift वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। Kia ऑटो एक्सपो मे Sonet कॉम्पैक्ट SUV और Carens MPV भी पेश करने वाली है।

Leave a Comment