TheAuto

Auto Expo 2023: Kia ने पेश बेहतरीन फिचर्स के साथ KA4, यह होंगे नये बदलाव

Kia KA4: कोरियन कार निर्माता Kia ने न्यू जनरेशन कार्निवल MPV जिसका कोड नाम KA4, से पर्दा उठाया है। यह कार ग्लोबल मार्केट में मौजूद है। इस न्यू जनरेशन मे काफी बदलाव किए गए है जैसे कि, 11 सिटिंग कपैसिटी के बाद बड़ा खाली स्पेस। डिजाइन और लुक के साथ इसके फीचर्स मे भी अपग्रेड हुआ है। Kia जल्द ही इसकी कीमत की घोषणा करने वाली है।

Kia KA4

Kia ने पहली कार्निवल MPV को ऑटो एक्सपो के दौरान 2020 मे लॉन्च किया था। उसके बाद से बीते 3 सालों में एक छोटे से बदलावों के साथ Facelift बाजारो मे आयी। अब यह कार्निवल 2023 या KA4 MPV का चौथी जनरेशन होने वाली है। इसमें मल्टि ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, दो सनरूफ जैसी तकनीकी और फीचर्स से लैस होने वाली है।

Kia KA4 के फिचर्स

Kia KA4 मे एडवांस्ड ड्राइवर एड्स सिस्टम यानी कि ADAS फीचर भी होने वाला है। इसके साथ ही रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, FCA, BCA जैसे तगड़े और यूनिक फीचर्स भी शामिल है। बाकी नॉर्मल कारों मे मिलने वाले फीचर्स जैसे वायरलेस चार्जिंग, बहुत सारे फंक्शंस वाला स्टीयरिंग व्हील और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

इस प्लेटफॉर्म पर है आधारित

Kia ने ऑटो एक्सपो मे KA4 के अलावा EV9 कॉन्सेप्ट को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक SUV ने बीते वर्ष नवम्बर 2021 मे ऑटो शो लॉस एंजेल्स मे पेश किया गया था। EV6 की तरह यह भी ऑल इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाली है।

Leave a Comment