TheAuto

540KM की दमदार रेंज के साथ लांच होगी Kia की EV9, जानिए फिचर्स और टॉप स्पीड

Kia Ev9 : Kia कंपनी 2023 के वैश्विक मार्केट में अपने नए उत्पाद लांच करेगी जिनमें नए सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अब कंपनी छोटे स्तर से हटकर अपने उत्पादों को बड़े स्तर पर निर्माण करेगी जहां ग्राहकों को साल 2023 में नए कांसेप्ट वाले इलेक्ट्रिक मॉडल देखने को मिलेंगे। Kia कंपनी एक बार फिर इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट को कैप्चर करने के लिए अपनी EV9 लॉंच करने जा रही हैं जो सिंगल चार्ज में 540 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखती हैं। पिछले कुछ दिनों में इसकी पेचकस के बाद अब 2023 में वैश्विक स्तर पर लांच होने की पुष्टि हो चुकी है।

नए प्लेटफार्म पर निर्मित होगी ev9

आने वाली EV9 इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन e-GMP प्लेटफॉर्म द्वारा किया जाएगा जिसका इस्तेमाल पहले से ही हुंडई और किया कंपनी करती हैं। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी हैं जिसमें कार के पहियों को चारों कोनों पर बैट्री पैक को चारो से बने ढांचे पर जोड़ा जाता है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसका कार्य वर्ष 2023 तक पूरा कर लेगी। ऐसे में नए प्लेटफार्म के साथ यह कार निश्चित रूप से मार्केट में उपलब्ध ईजीएमपी कारों को टक्कर देगी।

500 किलोमीटर की दमदार रेंज

कंपनी का दावा है कि नए कांसेप्ट वाली ev9 सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की दमदार रेंज देने में सक्षम है हालांकि अभी इसके बैटरी पर कि कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही यह कार मात्र 6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ऐसे में रेंज और स्पीड के मामले में Kia की EV9 मार्केट में एक अच्छा उत्पाद हो सकता है।

Kia EV9 Features

Kia EV9 मे कई सारे आधुनिक और ग़ज़ब के फीचर्स देखने को मिल सकते है। इनमे कार के हूड पर सोलर पैनल, पॉप अप स्टीयरिंग, पैनोरेमिक सनरूफ और 27 इंच की बड़ी टच डिस्प्ले शामिल है। बताया जा रहा है कि इसके इंटीरियर मे उपयोग किए जाने वाला मटेरियल सस्टेनेबल है। हाल ही में प्राप्त हुए इसके फोटो के अनुसार इसमें पिलर डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Comment