Lakhan Panwar

मार्केट में आई Mini Car, कीमत देख उड़ जायेंगे होश साथ ही साथ ढेरो फिचर और दमदार इंजन पॉवर

Kia EV6, Kia EV6 Car price, Kia EV6 features, Kia new car, New Kia Car

Kia EV6: आज के समय में इलेक्ट्रिकल स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल कार्य भी मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में लॉन्च हुई Kia EV6, फाड़ू फिचर और दमदार इंजन क्वालिटी से उड़ाए Tata Nano के चक्के तगड़ी रेंज पर ध्यान देकर Mini India ने अपनी Cooper SE EV का चार्ज्ड एडिशन को मार्केट में उतारा है। ,इस मिनी कार की खरीदी पर कुछ शर्ते है यह कार बहुत कम ग्राहक ही खरीद पाएंगे क्युकी कंपनी लिमिटेड यूनिट्स ही सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। चलिए इस आर्टिकल के जरिए और डिटेल से जाने।

Kia EV6 शानदार लुक और डिजाइन

कंपनी ने अपनी इस मिनी कार को शानदार लुक और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें रूफ, विंग मिरर्स, लाइट सराउंड्स, हैंडल और लोगो पर वाइट फिनिश के साथ कार के बोनट पर रेड स्ट्रिप्स दी गई हैं. और टेलगेट्स और डोर्स पर येलो स्ट्रिप्स दी गई हैं जो कार को स्पोर्टी लुक में तब्दील करता है. कार में 17 इंच के अलाय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। लुक और डिजाइन के साथ-साथ इसमें एडवांस लेवल की फीचर भी जोड़े गए हैं यह फीचर ग्राहकों को काफी पसंद आने वाले हैं।

Kia EV6 Engine Quality

Mini Car में आपको हाई पॉवर इंजन मील सकता हैं इसमें 184hp पावर और 270Nm तक टॉर्क जेनेरेट हो सकती है. इसमें पावर के लिए 32.6kWh की बैटरी मिलती है. इस मोटर से कार के फ्रंट व्हील्स में मोटर कनेक्ट मिलती है. स्पीड की अगर हम बात करे तो यह कार सिर्फ 7.3 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है. Cooper SE की WLTP सर्टिफाइड रेंज 270 किमी की बड़ी रेंज को छुएगी, यह कार सुपरफास्ट चार्जिंग से भी लैस है।

क्या होगी कीमत

इसकी शोरूम प्राइज 55 लाख रुपए तक रखी गई है। आपको बता दे इस कार को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर लाया गया है।

Leave a Comment