भारत में लॉन्च हुई Kawasaki की धांसू टूरर बाइक, बाइक इतनी खास की इसकी कीमत मे आ जायेगी scorpio

इंडियन मार्केट में कावासाकी मोटर ने अपने नए मॉडल वर्सेस 1000 को लॉन्च किया है कंपनी ने
पोर्टफोलियो में वर्सेज 1,000 एडवेंचर टूरर को अपडेट किया वर्सेज 1000 को नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें एबोनी ब्लैक के साथ मैटेलिक मैट ग्राफीन स्टील ग्रे है 2023 कावासाकी वर्सेज 1000 में एडजस्टेबल विंडस्क्रीन के साथ डुअल एलईडी हेडलैंप हैं नई कावासाकी बाइक में एनालॉग टैकोमीटर के साथ एक डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। इस खबर के जरिए हम आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताएंगे।

क्या हैं फीचर्स

Kawasaki Versys 1000 में 1043cc लिक्विड-कूल्ड इनलाइन फोर इंजन है। जो 9,000 आरपीएम पर 118.2 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 7,500 आरपीएम पर 102 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन छह-स्पीड ट्रांसमिशन और एक असिस्ट और स्लिपर क्लच सिस्टम के साथ आता है।

कावासाकी वर्सिस 1000 का डिज़ाइन

यह एक सेमी फेयर्ड मोटरसाइकिल है जिसकी सामने की विंडस्क्रीन बड़ी है। यह तेज़ हवा में या लंबी यात्रा में सहायक होती है। गाड़ी चलाने वाले और पीछे बैठने वाले के आराम के लिए सीट को ऑप्टिमाइज़ किया गया है। इसमें ड्यूल हेडलाइट लगे हुए हैं जो कावासाकी के परिवार का डिज़ाइन है।

क्या हैं कीमत

2023 कावासाकी वर्सेस 1000 (Kawasaki Versys 1000) भारत में 12.19 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई है। अब यह नई ड्यूल-टोन कलर स्कीम मैटेलिक मैट ग्राफीन स्टील ग्रे के साथ मैटेलिक स्पार्क ब्लैक में उपलब्ध है। जहां स्कॉर्पियो की कीमत भी करीबन 12 लाख रुपये से शुरू होती है।

Leave a Comment