TheAuto

ट्रांसपोर्ट की टेंशन हो जाएगी खत्म ! Jupiter Mobility ने पेश किया Jupiter TEZ, नाम की तरह ही है इसके काम

Jupiter इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ने ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो 2023 में अपने दो कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया है साथ ही इसी साल इन वाहनों की बिक्री शुरू हो जायेगी। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, जुपिटर वैगन्स लिमिटेड का ही एक प्लेटफॉर्म है, जो हाई-स्पीड ब्रेक सिस्टम, रेलरोड और तकनीकी उपकरणों के साथ ही ट्रेलरों को भी निर्मित करता है। कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपने नए वाहनों के आने की घोषणा करते हुए, जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने कंपनी ऑथोरिटी की मोजूदगी में 2.2 टन के ई-एलसीवी जेईएम टीईजेड और 7 टन जीवीडब्ल्यू के ईवी स्टार सीसी का प्रदर्शन किया है।

Jupiter TEZ

इसमें इसकी ईवी स्टार सीसी की कनाडाई ईवी कंपनी ग्रीनपावर के साथ भागीदारी है जो अपने डिजाइन और स्टाइल को विश्व के बजारो मे खरीदती है और बेचती है यहाँ गौर करने वाली बात यह है की जहा EV Star CC पूरी तरह से चीन में निर्मित होता है, वही Jupiter TEZ पूरी तरह से भारत में निर्मित है।

Jupiter TEZ का रेंज और चार्ज

Jupiter का यह वाहन 2.2-टन JEM TEZ EV के साथ आता है जो ग्राहकों को एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज तक दे सकता है और इसे 20 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Jupiter TEZ के फिचर्स

Jupiter कमर्शियल इलैक्ट्रिक वाहन दो बैटरी आकारों में मार्केट मे आयेंगे, जिसमें एक नियमित और एक विस्तारित रेंज को प्रदर्शित करेगा। Tez 14 kWh या फिर 28 kWh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा यह इलैक्ट्रिक वाहन सिंगल चार्ज पर 180 किमी तक की रेंज दे सकेगा. दोनो ही बैटरी पैक को 80 kW और 2,100 Nm से ज्यादा पॉवर जनरेट करने वाले को ट्रैक्शन मोटर से जोड़ा जाएगा। जिसमें दोनों ही बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते है।

Jupiter TEZ का बैटरी पैक

इन EV CC मे दोनो के बीच ही लिक्विड-कूल्ड बैटरी के प्रकार साथ उपलब्ध कराया जायेगा – पहला 62.5 kWh और एक बड़ा 118 kWh यूनिट का होगा और छोटी बैटरी 150 किमी तक की रेंज सिंगल चार्ज पर होगी लेकिन बड़ी बैटरी इस क्षमता को 250 किमी तक बढ़ा सकेगी। पॉवर के लिए 150 kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 1,200 Nm का टार्क पॉवर जनरेट करेगी। दोनों बैटरी AC व DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Leave a Comment