Lakhan Panwar

Tata Nexon ev को मार्केट से गायब करेगी jeep Avenger ev! लुक्स देख लोगो ने किया सलाम

Electric car, Ev news, Jeep avenger ev, Jeep new ev car, Tata Nexon, Upcomming ev cars

ग्लोबल मार्केट में धाकड़ आंकड़ों के साथ बिक्री कर रही ये अमेरिका की जीप ऑटो मोबाइल कंपनी की धांसू इलैक्ट्रिक कार jeep Avenger ev अब भारतीय बाजार से टाटा नेक्सॉन और suv400 के इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट से नामो निशान मिठाने के लिए भारतीय बाजार में आगामी महीनों में इसे लॉन्च के सकती है। जिसमे आपको जीप की बाकी कारो की तरह एक अच्छी खासी ऑफ रोडिंग कैपेसिटी के साथ इंटीरियर में क्लासिक और मजबूत डैशबोर्ड होने के साथ साथ धमाकेदार फीचर्स और डेशिंग लुक्स देखने को मिलेंगे आइए जानते हे और भी डिटेल में

क्रूज कंट्रोल सनरूफ और 15 से ज्यादा नए फीचर्स:

इसमें आपको 15 से भी ज्यादा नए सुरक्षा और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हे जिसमे आपको ट्रैफिक साइन रिकग्निशन,ट्रैफिक जाम सिस्टम, , क्रूज़ कंट्रोल सनरूफ, ADAS, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर,360 डिग्री कैमरा, , वायरलेस चार्जिंग पैड, पावर टेलगेट के साथ साथ पॉवर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, जैसे और फीचर्स की भरमार देखने को मिलती हे जो आपको इस गाड़ी तो खरीदने के लिए मजबूर कर देगी।

jeep Avenger ev: बैट्री और पावर

घर के सामान्य चार्जर से चार्ज होने वाली इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे लगते है जिसके बाद ये jeep Avenger ev आपको 450 से लेकर 500 किलो मीटर तक की लंबी रेंज देती है। बतादे की इसमें मिलने वाला दमदार इंजन आपको 156 ps की पावर और 260 nm का मैक्सिमम टॉर्क देता है। कंपनी इसमें आपको 11 किलोवॉट का चार्जर देती है लेकिन फास्ट चार्जर की मदद से आप इसे मात्र 24 मिनट में 60% चार्ज कर सकते हो।

डिजाइन और कीमत:

डिजाइन के मामले में इसमें आपको कुछ खास चोजे जैसे ऑफ रोडिंग का मजा देने के लिए इसमें आपको 18 इंची एलॉय व्हील्स के साथ बंपर पर ब्लैक क्लैड्डिंग, जीप के सिग्नेचर ग्रिल इंटीरियर में होरिजेंटल डीआरएल और चौकोर हेडलैंप दिए जायेंगे। बतादे की इसकी कीमत आपको 20 लाख से कम देखने को मिलेगी क्यों की इसे मार्केट में टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए बनाया जायेगा।

Leave a Comment