TheAuto

Jeep Compass के स्पोर्ट पेट्रोल एमटी वैरीअंट की मार्केट से विदाई, अब उपलब्ध है केवल यह वेरिएंट

Jeep india ने बंद किया अपने इस वैरीअंट का प्रोडक्शन

Jeep India ने बिना कानो कान खबर दिए Compass SUV के एंट्री लेवल स्पोर्ट मैनुअल ट्रांसमिशन के प्रोडक्शन को बंद किया है। Jeep की यह मिड साइज SUV अब सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ आएगी। Jeep की और से इसके बंद होने की वजह की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की लेकिन इसकी उम्मीद से कम सेल्स इसका कारण हो सकती है।

कीमत के अनुसार है माध्यम बजट कार

Jeep Compass के इस वेरिएंट के बंद होने के बाद पेट्रोल इंजन वाली SUV की रेंज 22.07 लाख रुपये से शुरू होती है। Jeep Compass के डीजल इंजन अभी भी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन मे आएगा। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 21.09 लाख रुपये से शुरू होती है।

20 लाख रुपये से अधिक कीमत की कारों के सेग्मेंट मे अधिकतर ऑटोमेटिक कारें ही देखने को मिलती है। इतनी अधिक राशि खर्च करने पर ग्राहक मैनुअल के बजाय ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली ही गाड़ी खरीदते है। लोगों द्वारा सिटी और ट्रैफिक मे ऑटोमेटिक गाड़ी ज्यादा पसंद की जाती है।

Jeep Compass के इस वैरीअंट की खासियत

Jeep Compass पेट्रोल 1.4 लीटर मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो कि 160bhp की पावर के साथ अधिकतम 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने के काबिल है। जो कि सिर्फ 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसी कार का डीजल वर्जन मे 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन मिलता है, जो कि 167bhp की पावर के साथ 350Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

Leave a Comment