TheAuto

Royal Enfield को टक्कर देने लांच हुई jawa 42 tawang edition, 30 KM का देगी माइलेज

Jawa मोटरसाइकिल अपने पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी के लिए भारतीय ऑटो बाजार में jawa 42 tawang edition का नया स्पेशल मॉडल लांच किया गया है। यह मोटरसाइकिल हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में चल रहे टोरग्या फेस्टिवल में लांच हुई। यह फेस्टिवल अरुणाचल प्रदेश केमोन पास समुदाय द्वारा नए साल के स्वागत के रूप में मनाया जाता है। कंपनी द्वारा नई jawa 42 tawang edition एडिशन की मात्र 100 यूनिट्स ही बनाई गई है। इस नई मोटरसाइकिल के बॉडी पैनल पर शिलालेख बनाए गए हैं जो ,उत्तर पूर्वी क्षेत्रों से प्रेरित है। इन्हीं के साथ इस मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक और फ्रंट फेंडर पर लुंगटा मोटिफ देखने को मिलता है।

Jawa 42 Tawang Edition का इंजन

कंपनी द्वारा नई जावा 42 तवांग एडिशन के इंजन में किसी भी प्रकार का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। मतलब नई जावा 42 तवांग एडिशन इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट के समान ही है। इस धांसू बाइक में 294.72cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है जो 27bhp की पॉवर और 27nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लैस किया है। वहीं जहां मोटरसाइकिल लगभग 143 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजतर्रार रफ्तार से चल सकती है।

jawa 42 tawang edition का माइलेज

कंपनी अपनें इस उत्पाद को लेकर यह दावा कर रही हैं कि यह बाइक 30.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हैं। यह बात ARAI द्वारा भी प्रमाणित की जा चुकी हैं। इसके अंदर मिलने वाले ब्रेक सिस्टम के बात करें तो कंपनी ने इसके दोनों व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक लगाए हैं। डिस्क ब्रेक के साथ ही इस तगड़ी मोटरसाइकिल में डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है। बात करें इस को टक्कर देने वाली बाइक की तो भारत में यह टॉप क्लास बाइक रॉयल इनफील्ड और बराबरी की टक्कर देने जा रही है।

Jawa 42 Tawang Edition

जावा जल्दी मोटरसाइकिल कंपनी के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने जावा 42 तवांग एडिशन की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि “मोटरसाइकिल चलाने वालों के रूप में हमें अरुणाचल के लुभावने दृश्यों और अद्भुत सड़कों से प्यार है। समृद्ध संस्कृति और इससे जुड़ी बातें राइडिंग एक्सपीरियंस को समृद्ध बनाती हैं और ठीक यही हम जावा 42 तवांग एडिशन के साथ सम्मानित कर रहे हैं।” इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि अरुणाचल प्रदेश के किसी भी कोने में छुपे हुए राइडिंग का इनाम देश के हर जावा राइडर के लिए जन्नत बनाता है।

Leave a Comment