इंडियन कार मार्केट खरीदारी के लिए नजरे को घुमाने पर सस्ती से सस्ती कीमत पर अच्छी और खूबसूरत गाड़ियां देखने को मिल जाती है। लेकिन इनकी खूबसूरती के पीछे का खतरा हम अक्सर कम कीमत होने का कारण नजरअंदाज कर देते हैं। भारत की सबसे सस्ती और असुरक्षित कार कंपनी Maruti Suzuki की कुछ कारे जो कम कीमत होने के कारण ज्यादा बिकती है लेकिन एक्सीडेंट होने पर अंदर मौजूद लोगों को साक्षात यमराज के दर्शन कर देती है। चलिए जानते हैं किन-किन कारों से आपको दूरी बताएं रखनी चाहिए।

TOP 5 DANGEROUS CARS:

भारत सरकार ने कर मार्केट में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीबन 1 साल पहले कुछ नई ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट को लागू किया था। और उसी के मदद से मारुति सुजुकी को मिली रेटिंग आपको हैरान कर देगी जानिए 5 सबसे खतरनाक गाड़ियां।

Maruti Suzuki ignis:

इस लिस्ट में सबसे पहले मारुति सुजुकी इग्निस जिससे ग्लोबल NCAP रेटिंग सिर्फ 1 STAR मिला है। जिसमें एडल्ट सेफ्टी रेटिंग 34 में सिर्फ 16.48 नंबर और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 17 में से सिर्फ 6.91 अंक ही मिले हैं चाइल्ड सेफ्टी के हिसाब से इसे 0 STAR रेटिंग दी गई है।

Maruti Swift:

मारुति की सबसे पॉपुलर कार जोकि 80 लाख की मिनी कूपर की डिजाइन से मेल खाती है। दिखने में जितनी सुंदर और आकर्षक है असल में उतनी ही खतरनाक है इसे भी GLOBEL NCAP RATING में सिर्फ 1 star मिला है। एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 34 में से 19.19 अंक प्राप्त हुए और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 17 में से 12.9 अंक हासिल किया।

WEGON-R:

पिछले साल मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस वैगनआर में भी आपको सुरक्षा मामलों में सिर्फ एक स्टार देखने को मिलता है जिसमें बच्चों के लिए 49 में से सिर्फ 3 पॉइंट 40 अंक प्राप्त हुए और एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 34 में से 19.9 अंक हासिल किए इस कार में आपको सिर्फ कर्टन एयरबैग दिए जाते हैं। अगर आप भी सिर्फ सस्ती होने के कारण इसे खरीद लेते हैं तो आप यमराज से ज्यादा दूर नहीं है।

Maruti S-Presso:

मारुति की Mini suv कई जाने वाली गाड़ी मैं आपको चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 49 मैसेज सिर्फ 3.40 नंबर और एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 34 में से मात्र 20.03 अंक हासिल कर सम्मिलित रूप से इसे सिर्फ 1 सेफ्टी स्टार मिला है।

Maruti Alto K10:

मारुति की सबसे सस्ती हैचबैक कार में आपको 2 Star रेटिंग के साथ चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 49 से 3.52 नंबर और साइड डिफॉर्मेबल बेरियर टेस्ट में 17 में से 12.4 नंबर के साथ एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 34 में से 21.7 नंबर ही मिलते हैं।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *