TheAuto

भारतीय सेना के लिए ऑर्डर हुई Mahindra की इस कार की 1470 यूनिट्स, स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन

latest auto news, news

भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए हाल ही में सरकार ने Mahindra कंपनी को Scorpio की 1470 यूनिट्स का आर्डर दिया है, मंगलवार को महिंद्रा कंपनी ने यह जानकारी साझा करते हुए भारतीय सेना मैं अपने स्कॉर्पियो कार को शामिल करने पर खुशी जताई। यानी अब इस बेहतरीन पावर और स्टाइल वाली कार स्कॉर्पियो को भारतीय सेना में आवाजाही और विभिन्न गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाएगा जहां हाल ही मे Scorpio Classic को स्टाइल और पावर तत्वों के आधार पर अपडेट किया गया है।

भारतीय सेना में होगा महिंद्रा कारों का जलवा

महिंद्रा कंपनी के स्कॉर्पियो वेरिएंट को काफी कम समय में मार्केट में अधिक पहचान मिली है जहां माध्यम बजट रेंज के अंदर यह कार दमदार पावर और स्टाइलिश लुक देती हैं। ऐसे में महिंद्रा को भारतीय सेना से मिले 1470 यूनिट्स के आर्डर को महिंद्रा कंपनी जल्द पूरा कर सकती हैं। नई प्लानिंग के साथ अब भारतीय सैनिकों को आवाजाही की बेहतर सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं, पिछले कुछ दिनों नई कारों को सेना में शामिल किया गया था।

Scorpio Classic होगी सेना मे शामिल

Mahindra से मिली जानकारी के अनुसार Scorpio Classic को भारतीय सेना मे शामिल किया जायेगा। जो 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, mHawk डीजल इंजन के साथ आती है, यह इंजन 130bhp की पावर और 300Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपए से शुरू होती है।

अभी शामिल है यह कारें

यदि मौजूदा समय की बात की जाए तो भारतीय सेना में maruti Gypsy, Tata Safari, Force Gurkha और Maruti Xenon शामिल है। ऐसे में महिंद्रा स्कॉर्पियो निश्चित रूप से सेना में शामिल होकर अपनी डिमांड को बढ़ाएगी जहां फिलहाल मौजूद यह कार्य अलग-अलग सेगमेंट में खास हैं।

Leave a Comment