toll plate

India to implement Toll Plate. भारत में ट्रांसपोर्टेशन की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार भारत का नेशनल हाईवे अथॉरिटी कार्यरत है. समय-समय पर नितिन गडकरी के कई एक्सपेरिमेंट अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

भारत में नए तरीके से होगा टोल की वसूली.

भारत के सड़क परिवहन मंत्री ने भारत के टोल व्यवस्था को बदलने के लिए कई विकल्प देख रहे हैं. इन सारे व्यवस्थाओं में जीपीएस टोल सिस्टम और नए नंबर प्लेट सिस्टम को लागू करने की बात की जा रही हैं.

toll plate

लगेगा GPS सिस्टम

गडकरी ने कहा कि फिलहाल टोल कलेक्ट करने के लिए हमारे पास एक सिस्टम मौजूद है, लेकिन हम दो विकल्पों पर काम कर रहे हैं। पहला है सैटलाइट आधारित टोल-सिस्टम जिसमें कार में GPS लगा होगा और उसमें से खुद ही टोल कट जाएगा।

 

नया नम्बर प्लेट हो सकता हैं लागू. Toll plate 

2019 से ही हमने नए तरीके की नंबर प्लेट बनाने की तकनीक पर काम करना शुरू कर दिया है। अब मैन्युफैक्चरर के लिए यह नंबर-प्लेट लगाना अनिवार्य होगा। पुरानी नंबर-प्लेट्स को नई नंबर प्लेट्स से बदला जाएगा। नई नंबर-प्लेट से एक सॉफ्टवेयर जुड़ा होगा, जिससे टोल कट जाया करेगा।

 

ये भी पढ़े.

Top 4 Honda Discount Cars: स्टॉक ख़त्म करने के लिए सस्ते में बिकने वाली हैं 4 कार

मारुति ने लाया Grand Vitara किया लॉंच, 27.97 का माईलेज हैं पेट्रोल में. सीट में भी हैं AC और 20 Best Features

महज़ 70 हज़ार से कम क़ीमत के हैं ये 6 इलेक्ट्रिक Scooty, रेंज देते हैं 120 KM से भी ज़्यादा का

 

Official Website of Toll Tax India: https://tis.nhai.gov.in/

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *