TheAuto

अनोखा स्कूटर ! iGowise Mobility गणतंत्र दिवस पर पेश करेगी सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर BeiGo X4

मुंबई स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पनी Liger Mobility के सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर के बाद अब बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी iGowise Mobility गणतंत्र दिवस को अपना पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी। आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम BeiGo X4 होगा। आज हम आपको BeiGo X4 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।

कैसा होगा BeiGo X4 का डिजाइन?

आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन सबसे अलग होने वाला है। इसमें तीन पहियों के साथ सेल्फ बैलेंसिंग का फीचर होगा। साथ ही 60 लीटर की क्षमता वाला बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। इसका डिजाइन कुछ इस प्रकार का होने वाला है जो कुछ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएगा तो कुछ लोगों को बिल्कुल भी नहीं।

कितनी रेंज देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर?

कंपनी का कहना है कि राइडर की सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फायर रेजिस्टेंस LifePO4 बैटरी का प्रयोग किया गया है। यह बैट्री सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की अविश्वसनीय रेंज देगी।

किन फीचर्स से लैस होगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर?

BeiGo X4 मे ट्विन-व्हील इंटीग्रेटेड इंजन मिलता है, जो कि जरूरत के समय सेल्फ बैलेंसिंग का काम करता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे स्मार्ट बीएमएस, एडीएएस जैसे फीचर्स भी मिलने वाले है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडर को एक्सीडेंट जैसी परिस्थिति ना उत्पन्न हो, इसके लिए अलार्म द्वारा वार्न भी करता है।

क्या होगी कीमत और वारंटी?

BeiGo X4 के बेस मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.1 लाख रुपये होगी। माॅडल के अनुसार कीमतों में फर्क़ हो सकता है। कम्पनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी पर 5 वर्ष या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी भी देगी।

क्या कहना है कि कम्पनी के सीईओ का?

iGowise Mobility के सीटीओ सुरेश सल्ला का कहना है कि ” iGowise Mobility ने iGo की इंजीनियरिंग पर आधारित सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर का निर्माण किया है। जो कि दुर्घटनाओं को कम करने मे सहायक होगा। साथ ही कम्पनी पे-एज-यू-गो व्हीकल पर भी काम कर रही है।”

Leave a Comment