Lakhan Panwar

10 या 20 नही बल्कि Hyundai की इस कार मै होंगें 60 से भी ज्यादा सेफ्टी फिचर्स, 21 मार्च को बाजारों में देगी दस्तक

Hyundai Verna Sefty Features: Hyundai कंपनी भारतीय बाजारों में अपनी सबसे चर्चित कार रही Verna को नए बदलाव के साथ वर्ष 2023 के मार्च महीने में लॉन्च करने वाली है जहां इस कार के लॉन्चिंग से पहले इसके कुछ सेफ्टी फीचर्स जमकर वायरल हो रहे है। Hyundai Verna 2023 मे कंपनी 10 या 20 नहीं बल्कि कुल 65 सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल करेगी जिसकी मदद से यह कार आधुनिक जमाने में ग्राहकों को एडवांस फीलिंग देगी। जहां हुंडई कंपनी ने पिछले कुछ समय से अपनी कारों में बेहतरीन फीचर्स के साथ सेफ्टी पर भी ध्यान दिया है जिस पर अमल करते हुए कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में भी कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स वाली कारों को पेश किया था।

Hyundai Verna 2023 के सेफ्टी फिचर्स

नई Verna के सेफ्टी फीचर्स ग्राहकों के सामने आ चुके हैं जहां कंपनी ने कई एडवांस लेवल के सेफ्टी फीचर्स का अपनी इस कार में इस्तेमाल किया है। हुंडई ने अब खुलासा किया है कि Verna फ्रंट और रियर रडार, सेंसर और एक फ्रंट कैमरा से लैस होगी, जो लेवल 2 ADAS मे भी आयेगा। ADAS सूट में फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट चेतावनी, ब्लाइंड स्पॉट हेल्प राइडर, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ क्रूज कंट्रोल, लेन फॉलोइंग असिस्ट जैसे कुछ फिचर्स शामिल होंगे।

Hyundai Verna 2023 का पॉवरट्रेन

हुंडई वरना के साथ 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1497 सीसी और 998 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर वरना का माइलेज 17.7 से 25.0 किमी/लीटर है। वरना 5 सीटर है और लम्बाई 4440mm, चौड़ाई 1729mm और व्हीलबेस 2600mm है

2023 मार्च हुंडई वरना की कीमत

कुल मिलाकर बात की जाए तो Verna पेट्रोल की रेंज 9.40 लाख से शुरू होकर 14.35 लाख रुपये तक है। Hyundai Verna पेट्रोल मॉडल के 1.5P MT E वेरिएंट की कीमत 9.40 लाख रुपये हो गई है, जो कि पहले 9.31 लाख रुपये थी। इस सेडान की कीमत में 9,000 रुपये का बदलाव आया है।

Leave a Comment