Lakhan Panwar

सिंगल चार्ज में दिल्ली से अमृतसर पहुंचा देगी Hyundai की यह नई इलेक्ट्रिक कार, देखिये कीमत और फिचर्स

Hyundai कंपनी ने भारतीय मार्केट में नई कोना इलेक्ट्रिक के बोल्ड डिजाइन को प्रस्तुत किया था अब कोरियाई ऑटो दिग्गज ने जनवरी 2023 में न्यू कोना के पेट्रोल और हाइब्रिड वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन का खुलासा करने के बाद इसके पावरट्रेन डिटेल्स का भी खुलासा किया हैं इलेक्ट्रिक वैरिएंट दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज के साथ आने का दावा करता है।

Standard और Long Range वैरिएंट मे उपलब्ध

Hyundai ने यह भी कहा कि Standard और Long Range वैरिएंट फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी। इलेक्ट्रिक मोटर स्टैंडर्ड वैरिएंट पर 154hp की पीक पावर और लॉन्ग रेंज वैरिएंट 214hp की पीक पावर जेनरेट करेगी। हुंडई का दावा है कि दोनों कोना इलेक्ट्रिक वेरिएंट 255nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।

बैटरी की क्या हैं खासियत

हुंडई (Hyundai) का दावा है कि फास्ट चार्जर से बड़ी बैटरी को 41 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, ऑटोमेकर ने नए कोना इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए अधिकतम चार्जिंग दर का खुलासा नहीं किया है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का मानक मॉडल 48.4 kWh लिथियम बैटरी पैक के साथ आएगा, जिससे EV एक बार चार्ज करने पर 342 किमी तक चल सकेगी। इसके अलावा कोना इलेक्ट्रिक का एक लॉन्ग रेंज वैरिएंट 65.4 kWh बैटरी पैक से लैस होगा, जो इसे सिंगल चार्ज करने पर 490 किमी. चलने में सक्षम बनाती है।

Hyundai Kona Electric के फीचर्स

कोना इलेक्ट्रिक कई फीचर्स लैस है. इसमें आपको ऑटोमेटिक हैडलाइट्स, सनरूफ, हीटेड एंड कूल्ड फ्रंट सीट्स, 10-वे पावर्ड डाइवर्स सीट, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्पले, हीटेड विंग मिरर्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे

क्या हैं कीमत

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की क़ीमत ₹ 23.84 लाख से शुरू होती है और ₹ 24.03 लाख (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है। कोना इलेक्ट्रिक 2 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। कोना इलेक्ट्रिक price for base model in इलेक्ट्रिक is ₹ 23.84 लाख. वहीं कोना इलेक्ट्रिक के ऑटोमैटिक वर्ज़न की शुरुआती क़ीमत ₹ 23.84 लाख है।

Leave a Comment