TheAuto

Hyundai Ioniq 5 EV बैटरी पर कंपनी देगी 8 साल की बड़ी वारंटी, जानिए कैसा है इस कार का चार्जिंग सिस्टम

Hyundai Ioniq 5 EV जिसे हुंडई कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और इलेक्ट्रिक पावर के साथ लॉन्च किया है जिसकी हाल ही में आई अपडेट के अनुसार पता चला है कि हुंडई अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर 8 साल की बड़ी वारंटी ग्राहकों को प्रदान करेगा। कंपनी कि यह बेहतरीन सुविधा ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति गारंटी मजबूत करने में सहयोग करेगी। जहां हाल ही में इस नई इलेक्ट्रिक कार की चर्चा हो रही है जिसे कंपनी अगले साल शुरुआती महीने में लॉन्च कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि कंपनी कुछ ही दिनों में इस कार की आधिकारिक कीमत और अन्य फीचर्स से पर्दा उठाएगी।

8 साल की वारंटी के साथ आएगी बैटरी

Hyundai Ioniq 5 EV

इस इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी तीन साल या असीमित किलोमीटर की वारंटी देगी जिसमें आठ साल या 1,60,000 किमी की बैटरी वारंटी, साथ ही इस बैटरी की वारंटी को पांच साल या 1,40,000 किमी तक बढ़ाने का विकल्प मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी द्वारा और भी अन्य वारंटी फीचर के साथ लांच किया जा सकता है जहां लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिक कंपनी ने बैटरी पर ही वारंटी रखी है।

ऐसे काम करेगा इस इलेक्ट्रिक कार का चार्जिंग सिस्टम

यह कार बेहतरीन चार्जिंग पावर के साथ आती है जो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10% से 80% तक चार्ज होने में मात्र 18 मिनट का समय लेती है। चार्जिंग के लिए इसमें 350kw का डीसी चार्जर सपोर्ट मिलता है। ग्राहकों के समय को बचाने के लिए कंपनी ने इसमें 400V और 800V मल्टी-चार्जिंग के साथ मल्टी-चार्जिंग सिस्टम रखा है । बेहतरीन चार्जिंग फीचर्स के होने के साथ-साथ यह बैटरी हाई पावर की भी है जिससे यह कार सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर तक की रेंज प्राप्त करने में सक्षम है।

Leave a Comment