नंबर वन बनने की रेस में सबसे आगे निकल गई Hyundai i20, देखिये कीमत, फिचर्स और सेल्स

Hyundai कंपनी ने कुछ समय पहले भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ Hyundai I20 कार को लांच किया था जो कम बजट रेंज के भीतर अब ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है। हाल ही में हुंडई कंपनी द्वारा जारी किए गए सेल्स के आंकड़ों के मुताबिक Hyundai I20 को फरवरी वर्ष 2022 की तुलना में फरवरी वर्ष 2023 में 59% से अधिक बिक्री मिली। हुंडई i20 ने फरवरी 2023 में कुल 9287 यूनिट की बिक्री हासिल की है वही 2023 के इसी महीने मे Hyundai I20 ने 5830 यूनिट की बिक्री हासिल की थी।

Hyundai I20 के इंजन की खासियत

Hyundai i20 दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है – एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन। पेट्रोल इंजन 83PS की अधिकतम पॉवर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जबकि डीजल इंजन 100PS की अधिकतम पावर और 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं, जबकि पेट्रोल इंजन को वैकल्पिक CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।

Hyundai I20 की कीमत

Hyundai i20 4 वेरिएंट्स – मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा (ओ) में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट मैग्ना की कीमत लगभग रु6.91 लाख से शुरू होती है, जबकि टॉप-एंड वैरिएंट Asta (O) की कीमत लगभग ₹11.4 लाख रुपये से शुरू होती है। i20 की कीमत अपने सेगमेंट में काफी कंपीटेटिव है क्योंकि इस बजट रेंज में कार को टक्कर देने वाले कई अन्य विकल्प भी बाजारों में मौजूद हैं।

Hyundai I20 के फिचर्स

Hyundai i20 कहीं आधुनिक और एडवांस फीचर्स के साथ आती है जिसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, पार्किंग सेंसर के साथ रियरव्यू कैमरा, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, और बहुत कुछ शामिल हैं।

Leave a Comment