Lakhan Panwar

1 लाख डाउन पेमेंट और venue आपकी, समझिए किस्तों की गणित, जानिए फीचर्स और पावर कितनी है।

New Hyundai Venue, New Hyundai Venue features

हुंडई की कॉन्पैक्ट एसयूवी वेन्यू हुंडई की बेस्ट सेलिंग कारों में से टॉप पर आती है। 7.77 लाख की शुरुआती कीमत वाली इस गाड़ी का सीधा मुकाबला KIA SONAT, mahendra SUV 400 जैसी गाड़ियों से होता है। 7.77 लाख में आने वाली इस गाड़ी को एक लाख में आप अपनी बना सकते हैं आसान किस्तों पर।आइए समझते है इसके लिए आपको कितने पैसों का फाइनेंस करना पड़ेगा।

फाइनेंस में कितना फायदा, कितना नुकसान

Hyundai venue की मार्केट में ऑन रोड प्राइस 884227 रुपए हैं। अगर आप मात्र ₹100000 डाउन पेमेंट देकर इसे अपना बनाना चाहते हैं तो इसके बाद आपको ₹784227 का कार लोन पास कराना होगा। 5 साल की अवधि वाले इस लोन को आपको 60 महीनों के अवधि तक 16279/month रुपए की किस्तों के रूप में चुकाना होगा। इस पर लगने वाले ब्याज की दर 9% होने वाली है। यह गणित इसके बेस मॉडल की है यानी इस मॉडल को फाइनेंस कराके लेने पर आपको इसपे 1.9 लाख रुपए का ब्याज देना पड़ेगा।

1 लाख डाउन पेमेंट और venue आपकी, समझिए किस्तों की गणित, जानिए फीचर्स और पावर कितनी है।

हुंडई की कॉन्पैक्ट एसयूवी वेन्यू हुंडई की बेस्ट सेलिंग कारों में से टॉप पर आती है। 7.77 लाख की शुरुआती कीमत वाली इस गाड़ी का सीधा मुकाबला KIA SONAT, mahendra SUV 400 जैसी गाड़ियों से होता है। 7.77 लाख में आने वाली इस गाड़ी को एक लाख में आप अपनी बना सकते हैं आसान किस्तों पर।आइए समझते है इसके लिए आपको कितने पैसों का फाइनेंस करना पड़ेगा।

फाइनेंस में कितना फायदा, कितना नुकसान

Hyundai venue की मार्केट में ऑन रोड प्राइस 884227 रुपए हैं। अगर आप मात्र ₹100000 डाउन पेमेंट देकर इसे अपना बनाना चाहते हैं तो इसके बाद आपको ₹784227 का कार लोन पास कराना होगा। 5 साल की अवधि वाले इस लोन को आपको 60 महीनों के अवधि तक 16279/month रुपए की किस्तों के रूप में चुकाना होगा। इस पर लगने वाले ब्याज की दर 9% होने वाली है। यह गणित इसके बेस मॉडल की है यानी इस मॉडल को फाइनेंस कराके लेने पर आपको इसपे 1.9 लाख रुपए का ब्याज देना पड़ेगा।

Hyundai venue फीचर्स और पावर

Hyundai venue मैं आपको 1.5 लीटर CIDI और 4 सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें आपको आरामदायक 5-सीटर केबिन, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री के साथ क्रूज कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया जाएगा। इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जर भी दिया गया है।6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।

फीचर्स और पावर Hyundai venue मैं आपको 1.5 लीटर CIDI और 4 सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें आपको आरामदायक 5-सीटर केबिन, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री के साथ क्रूज कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया जाएगा। इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जर भी दिया गया है।6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Leave a Comment